ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशभदोही: झूमकर बरसे काले बदरा, उमस से मिली राहत

भदोही: झूमकर बरसे काले बदरा, उमस से मिली राहत

आसमान में छाए काले बदरा ने बारिश कर उमस से राहत पहुंचाई। कालीन नगरी में थम-थम कर हो रही बरसात से मौसम सुहाना हो गया है। आकाश में बादलों की घेरे बंदी से सूर्यदेव गायब रहे। बारिश के बीच चली ठंडी बयार...

भदोही: झूमकर बरसे काले बदरा, उमस से मिली राहत
हिन्दुस्तान टीम,भदोहीFri, 21 Jul 2017 05:29 PM
ऐप पर पढ़ें

आसमान में छाए काले बदरा ने बारिश कर उमस से राहत पहुंचाई। कालीन नगरी में थम-थम कर हो रही बरसात से मौसम सुहाना हो गया है। आकाश में बादलों की घेरे बंदी से सूर्यदेव गायब रहे। बारिश के बीच चली ठंडी बयार ने पंखे व कूलर के बीच बैठने पर सिहरन का एहसास कराया। हालांकि शहर, कस्बों और गांवों में जलजमाव और कीचड़ लगने से आवागमन दुश्वार हो गया। दोपहर में करीब साढ़े बारह बजे स्कूल में छुट्टी होने के बाद बच्चे घर जा रही रहे थे कि अचानक बारिश शुरू हो गई। बारिश चालू होते ही बच्चे बैग को प्लास्टिक के पन्नियों में रखते हुए मौज-मस्ती करने में जुट गए। जो बच्चे घर पहुंच गए थे उनका उत्साव-उमंग देखते ही बन रहा था। छत पर चढ़े बच्चे बरसात का भरपूर आनंद उठाया। पवित्र सावन महीने में रिमझिम बारिश का आंनद ही कुछ और होता है। प्रयाग से जल भरकर काशी में विराजमान देवाधिदेव महादेव का जलाभिषेक करने जाने वाले कांवरियों पर इंद्रदेव की विशेष कृपा बनी रही। ठंडी हवा व बारिश की फुहारों से थकान दूर करते हुए कांवरिया काशी की ओर बढ़ते रहे। आसमान में काले मेघ का कब्जा, पेड़ों पर पड़े झूले का आनंद लेते बच्चों का नजारा देखते ही बन रहा है। सावन माह का मौसम हर किसी का मन मोह लेता है। बरसात शुरू होते ही किसानों के खुशी का ठिकाना नहीं है। खेतों में धान रोपाई का काम तेज हो गया है। हालांकि इतना बारिश नहीं हुआ है कि खेत जलमग्न हो जाएं फिर भी मौसम का मिजाज बदलने से किसान बरसात की अच्छी उम्मीद जगा रहे हैं। बारिश का आनंद लेने सड़कों पर पहुंचे युवक-युवतियां मोबाइल में तस्वीर कैद करती रहीं। उधर, बारिश से सड़क किनारे रहने वालों की दिक्कतें काफी बढ़ गई है। क्षतिग्रस्त सड़कों पर बरसात का पानी जमा हो गया है, जिससे आवागमन में राहगीरों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञानपुर नगर स्थित राजा पार्क, कोतवाली मार्ग, पुरानी कलक्ट्रेट, दुर्गागंज तिराहा, भुड़की मार्ग, भदोही के स्टेशन रोड, पकरी तिराहा, इंदिरा मिल चौराहा समेत दर्जनों मुहल्ले में जलजमाव होने से आवागमन में दिक्कत बढ़ गई। गड्डायुक्त सड़कों पर जमा दूषित पानी में गिरकर घायल होना बाइक व साइकिल सवारों की आदत बन चुकी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें