ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशभदोही: मानदेय नहीं मिला तो आंदोलन करेंगे पशु मित्र

भदोही: मानदेय नहीं मिला तो आंदोलन करेंगे पशु मित्र

पशु मित्रों की बैठक शुक्रवार को नगर स्थित एक प्रतिष्ठान में हुई। इसमें पशु मित्रों ने मानदेय की मांग को लेकर आवाज बुलंद की। चेताया कि शीघ्र ही बकाया मानदेय का भुगतान नहीं हुआ तो पशु मित्र आंदोलन को...

भदोही: मानदेय नहीं मिला तो आंदोलन करेंगे पशु मित्र
हिन्दुस्तान टीम,भदोहीFri, 06 Oct 2017 05:10 PM
ऐप पर पढ़ें

पशु मित्रों की बैठक शुक्रवार को नगर स्थित एक प्रतिष्ठान में हुई। इसमें पशु मित्रों ने मानदेय की मांग को लेकर आवाज बुलंद की। चेताया कि शीघ्र ही बकाया मानदेय का भुगतान नहीं हुआ तो पशु मित्र आंदोलन को बाध्य होंगे। इस दौरान पशु मित्रों ने कहा कि ग्रामीण अंचलों में कार्यरत पशु मित्र कठिन परिश्रम कर अपने दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। विभागीय स्तर से चलाए गए टीकाकरण अभियान में पशु मित्र गांव में भ्रमण कर पशुओं का टीकाकरण किया बावजूद इसके मानदेय नहीं मिल रहा है। मानदेय नहीं मिलने से पशु मित्रों के सामने आर्थिक तंगी की विकट समस्या उत्पन्न हो गई है। विभागीय काम में कठिन परिश्रम करने वाले पशु मित्र परिवार का भरण-पोषण कैसे करें यह चिंता उन्हें सताए जा रही है। धन के अभाव में पशु मित्रों का परिवार भूखमरी के कगार पर पहुंच गया है लेकिन विभागीय स्तर से ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ऐसे में शीघ्र ही पशु मित्रों के बकाया मानदेय का भुगतान शीघ्र नहीं किया गया तो लोग विरोध-प्रदर्शन करने के साथ आंदोलन करने को बाध्य होंगे। इस मौके पर नरेश पाल, ओमप्रकाश बिंद, पन्नालाल यादव, जितेंद्र प्रजापति आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें