ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशभदोही: अन्नदाताओं की समस्याओं को लेकर गरजी किसान सभा

भदोही: अन्नदाताओं की समस्याओं को लेकर गरजी किसान सभा

मध्य प्रदेश समेत देश के विभिन्न प्रांतों में किसानों पर हो रहे उत्पीड़न, अत्याचार, कर्जमाफी समेत छह सूत्रीय मांगों को लेकर अखिल भारतीय किसान सभा द्वारा तहसील में शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया गया।...

भदोही: अन्नदाताओं की समस्याओं को लेकर गरजी किसान सभा
हिन्दुस्तान टीम,भदोहीFri, 16 Jun 2017 05:17 PM
ऐप पर पढ़ें

मध्य प्रदेश समेत देश के विभिन्न प्रांतों में किसानों पर हो रहे उत्पीड़न, अत्याचार, कर्जमाफी समेत छह सूत्रीय मांगों को लेकर अखिल भारतीय किसान सभा द्वारा तहसील में शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान अन्नदाताओं पर गोली चलवाने वाले एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान से इस्तीफे की मांग की गई। केंद्र व प्रदेश सरकारों के खिलाफ आंदोलनकारियों ने जमकर नारेबाजी की। मध्य प्रदेश से आए किसान सभा के पदाधिकारी अजय भवन ने कहा कि सरकार मार्च 2017 तक किसानों के सभी कर्जे माफ करे। उपज के लाभकारी मूल्य के लिए डा. स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशे लागू हों, केंद्र सरकार द्वारा बनाये गये किसान विरोधी कानून को समाप्त किया जाए, मंदसौर के किसानों का उत्पीड़न बंद हो, अन्नदाताओं पर गोली चलवाने वाले एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान से इस्तीफा लिया जाए, सरकार उत्पाद क्रय केंद्र खोलकर किसानों का सामान खरीदे। अजय भवन ने कहा कि चुनाव के सभी सभी पार्टियां किसानों के प्रति हमदर्दी दिखाती हैं, लेकिन सत्ता मिलने के बाद उन्हें खून के आंसू रुलाया जा रहा है। जिलाध्यक्ष इंद्रदेव पाल ने कहा कि सूबे की भाजपा सरकार ने कर्जमाफी का ऐलान तो कर लिया, लेकिन इसे अमल में नहीं लाया जा रहा है। तहसील, थाना, सरकारी कार्यालयों में अन्नदाताओं का शोषण चरम पर है। राजस्व कर्मियों की मिली भगत से पैसे वाले उनकी जमीनों को हड़पने का काम कर रहे हैं। इस दौरान केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। इस मौके पर जगरनाथ मौर्य, भूलाल पाल, सुशील कुमार श्रीवास्तव, कैलाश बिंद, जिला पंचायत सदस्य परदेसी राम, अमृतलाल, शोभनाथ, रामचंद्र पटेल, मोहन लाल, हृदयलाल, ज्ञान प्रकाश, ओमप्रकाश यादव, इजहार खां, मुरलीधर पाल आदि रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें