ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशभदोही: ट्रैक्टर की चपेट में आने से बालक की मौत

भदोही: ट्रैक्टर की चपेट में आने से बालक की मौत

ट्रैक्टर चालक की लापरवाही ने एक मासूम की जान ले ली। कोईरौना थाना क्षेत्र के मठहां चौराहे पर सोमवार की सुबह करीब साढ़े छह बजे ट्रैक्टर की चपेट में आने से बालक की मौत हो गई। हादसे के बाद अनियंत्रित...

भदोही: ट्रैक्टर की चपेट में आने से बालक की मौत
हिन्दुस्तान टीम,भदोहीMon, 19 Jun 2017 05:36 PM
ऐप पर पढ़ें

ट्रैक्टर चालक की लापरवाही ने एक मासूम की जान ले ली। कोईरौना थाना क्षेत्र के मठहां चौराहे पर सोमवार की सुबह करीब साढ़े छह बजे ट्रैक्टर की चपेट में आने से बालक की मौत हो गई। हादसे के बाद अनियंत्रित ट्रैक्टर गड्ढे में पलट गया। ग्रामीणों ने चालक को जमकर पीटा। मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को हिरासत में लेने के साथ ही ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया है। हादसाग्रस्त ट्रैक्टर डीघ ब्लॉक के एक जनप्रतिनिधि का बताया जा रहा है। हंडिया (इलाहाबाद) कोतवाली क्षेत्र के अवसानपुर निवासी सुशील कुमार गौतम का दस वर्षीय बेटा अनुज अपनी मां अनीता देवी के साथ बारीपुर गांव आया था। बारीपुर में अनुज के मौसा ज्ञानप्रकाश गौतम उर्फ डब्बू का घर है। सोमवार की सुबह अनुज मठहां चौराहे पर किराने की दुकान से बिस्कुट खरीदने आया था। बिस्कुट लेने के बाद अनुज मठहां चौराहे पर सड़क किनारे खड़ा था, तभी बारीपुर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर के चालक ने तेजी से मोड़ा लेकिन मुड़ नहीं पाया। इसी दौरान ट्रैक्टर से दबकर अनुज की मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रैक्टर सीतामढ़ी मार्ग के पश्चिमी पटरी पर गड्ढे में जाकर पलट गया। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रैक्टर चालक शिवकुमार की पिटाई कर दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने चालक को पकड़ लिया और ट्रैक्टर को भी कब्जे में ले लिया। पुलिस ने चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर, हादसे की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए। मृतक अनुज दो भाई और एक बहन में दूसरे नम्बर पर था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें