भदोही बार चुनाव आज, जीत को झोंकी पूरी ताकत
Bhadoni News - भदोही, संवाददाता। भदोही बार एसोसिएशन का वार्षिक चुनाव आज यानि शनिवार को होगा। शुक्रवार

भदोही, संवाददाता। भदोही बार एसोसिएशन का वार्षिक चुनाव आज यानि शनिवार को होगा। शुक्रवार को अंतिम दिन अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए चुनावी समर में कूदे प्रत्याशियों ने जीत को पूरी ताकत लगा दी। मिलने-मिलाने के साथ ही नाश्ता एवं भोजन तक के आयोजन रहे। बस एक बार मौका देने की बात उम्मीदवारों ने कही। ठंड के बाद भी तहसील का चुनावी पारा गरम रहा।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी अशोक कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि भदोही बार एसोसिएशन का वार्षिक चुनाव 28 दिसंबर को है। मतदान सुबह नौ बजे से साढ़े तीन बजे तक होगा। इसके बाद चार बजे से मतगणना शुरू होगी, शाम तक परिणाम घोषित किया जाएगा। अध्यक्ष पद को सूर्य प्रसाद द्विवेदी, महेंद्र बिंद, शिव प्रकाश सिंह एवं राजेंद्र प्रसाद में लड़ाई है। जबकि वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर लाल बहादुर यादव एवं सुरेंद्र कुमार दुबे आमने-सामने हैं। कहा कि करीब 306 मतदाता मतदान करेंगे। शुक्रवार की शाम तक निर्वाचन के सभी कार्यों को पूरा करने का काम किया गया।
उधर, चुनावी समर में कूदे अधिवक्ताओं ने शुक्रवार को मतदाताओं के सामने दडवंत किया। पूरे दिन प्रचार-प्रसार किया। अधिवक्ताओं, उनके मित्रों व परिजनों से वोट पक्ष में कराने की गुहार लगाई। साथ ही नाश्ता, चाय, भोजन तक लोगों को कराए गए। पूरे दिन तहसील परिसर गुलजार रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।