ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशबेटियों की शिक्षा व सुरक्षा के प्रति रहें गंभीर: मीना

बेटियों की शिक्षा व सुरक्षा के प्रति रहें गंभीर: मीना

अनंत नारायण इंटर कालेज ज्ञानपुर में मंगलवार को मिशन शक्ति के तहत महिला जागरुकता संगोष्ठी का आयोजन किया...

बेटियों की शिक्षा व सुरक्षा के प्रति रहें गंभीर: मीना
हिन्दुस्तान टीम,भदोहीWed, 04 Nov 2020 03:05 AM
ऐप पर पढ़ें

अनंत नारायण इंटर कालेज ज्ञानपुर में मंगलवार को मिशन शक्ति के तहत महिला जागरुकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें बेटियों की शिक्षा व सुरक्षा के प्रति सदैव गंभीर रहने का शपथ ग्रहण कराया गया। शासन स्तर से संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई। इस दौरान जिला प्रोबेशन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि महिलाओं का उत्पीड़न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होना तय है। जहां भी घरेलू हिंसा या महिलाओं पर अत्याचार हो छात्र-छात्राओं का दायित्व बनता है कि तत्काल पुलिस व हेल्प लाइन नंबर पर फोन करें। शासन स्तर से महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने के लिए 1090 वूमेन पावर लाइन, 181 महिला हेल्प लाइन, 102 एंबुलेंस, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112 नंबर पुलिस, 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन, 102 एंबुलेंस समेत अन्य योजनाएं चलाया जा रहा है। महेंद्र गुप्ता ने बताया कि महिला संबंधित जो भी मामले लंबित पड़े हैं उसे तत्काल निस्तारण करने का आदेश जिला प्रशासन स्तर से मिला है। जिले में तीन तहसील व छह ब्लाक में महिला संबंधित कुल 125 मामले लंबित हैं जिसे प्राथमिकता से निस्तारित करने का अदेश जिला प्रशासन से मिला है। बेटियों की शिक्षा व सुरक्षा के प्रति हर वक्त संकल्पित रहने की जरुरत है। इस मौके पर शिल्पा शुक्ला, छाया शर्मा, सुनीता यादव, दीपक यादव, प्रदीप तिवारी, संजय श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें