बार चुनाव: प्रत्याशियों ने जीत को झोंकी पूरी ताकत
भदोही बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव मंगलवार को होगा। रविवार को कड़ाके की ठंड के बाद भी चुनावी समर में कूदे अधिवक्ताओं ने सुदूर गांवों में जाकर...

भदोही। संवाददाता
भदोही बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव मंगलवार को होगा। रविवार को कड़ाके की ठंड के बाद भी चुनावी समर में कूदे अधिवक्ताओं ने सुदूर गांवों में जाकर मतदताओं से मुलाकात की। साथ ही एक बार अवसर देने की बात कही। अध्यक्ष व महामंत्री पद पर लड़ाई है। निर्वाचन अधिकारी सूरज कुमार यादव ने बताया कि भदोही बार एसोसिएशन का वार्षिक चुनाव 28 दिसंबर को सुबह नौ बजे से तीन बजे तक होगा। इसके बाद परिणाम घोषित किया जाएगा। अध्यक्ष पद को मोतीलाल, सूर्य प्रसाद द्विवेदी व अरविंद शुक्ला में लड़ाई है। जबकि महामंत्री पद के लिए परिमल श्रीवास्तव, लाल बहादुर यादव व इंद्रदेव पाल में त्रिकोणीय संघर्ष है। इसके अलावा वरिष्ठ उपाध्यक्ष को प्रेम चंद सरोज, कनिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए कलेश कुमार, पुस्तकालय अध्यक्ष उदयभान, आय-व्यय निरीक्षक रामकृष्ण यादव का निर्विरोध निर्वाचन हो गया है। 219 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। उधर, प्रत्याशियों के पास काफी कम समय है। ऐसे में रविवार को पूरे दिन प्रचार-प्रसार किया। अधिवक्ताओं, उनके मित्रों व परिजनों से वोट पक्ष में कराने की गुहार लगाई।
