ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशआजमगढ़ के छात्र को परिजनों को किया सुपुर्द

आजमगढ़ के छात्र को परिजनों को किया सुपुर्द

गोपीगंज। हिन्दुस्तान संवाद गोपीगंज चौकी पुलिस ने घर से भटक कर निकले छात्र...

आजमगढ़ के छात्र को परिजनों को किया सुपुर्द
हिन्दुस्तान टीम,भदोहीFri, 26 Feb 2021 03:20 AM
ऐप पर पढ़ें

गोपीगंज। हिन्दुस्तान संवाद

गोपीगंज चौकी पुलिस ने घर से भटक कर निकले छात्र को महज कुछ ही घंटों में परिजनों से मिलाने का काम किया। कलेजे के टुकड़े को गुरुवार को पाने के बाद परिजनों की आंखें भर आई और पुलिस को धन्यवाद किया। सूबे के आजमगढ़ जनपद के रामनगर, मेंहनाजपुर निवासी कक्षा आठ का छात्र सुमित यादव 22 फरवरी को घर से घूमने के लिए निकला था। इस दौरान भटक कर वह गोपीगंज पहुंच गया। सुदर्शन यादव का पुत्र सुमित यादव बुधवार की रात उस समय चौकी पुलिस के हाथ लग गया जब वह संदिग्ध अवस्था में एक आटो के पास खड़ा था। आटो के पास संदिग्ध अवस्था में खड़े किशोर को पुलिस चौकी ले आई। पुलिस पूछताछ के दौरान उसके घर परिवार की जानकारी लेकर कुछ कार्रवाई करने के बजाय उसे परिवार वालों से मिलाने के प्रयास में लग गई। चौकी पुलिस सी प्लान के तहत उसके परिजनों को खोज निकाला। पुलिस की सूचना पर गोपीगंज पहुंचे परिजन किशोर को अपने साथ घर ले गए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें