पात्रता के आधार पर स्वीकृति दें बुजुर्गों की पेंशन : डीएम
जिलाधिकारी गौरांग राठी ने कलक्ट्रेट सभागार में शनिवार की देर शाम समाज कल्याण के अफसरों संग बैठक की। इसमें विभाग की ओर से जनकल्याण योजनाओं के तहत...

ज्ञानपुर, संवाददाता। जिलाधिकारी गौरांग राठी ने कलक्ट्रेट सभागार में शनिवार की देर शाम समाज कल्याण के अफसरों संग बैठक की। इसमें विभाग की ओर से जनकल्याण योजनाओं के तहत जारी होने वाले पेंशन की प्रगति की समीक्षा बैठक की। इसमें कैंप लगाकर वृद्धा पेंशन पात्रता के आधार पर स्वीकृत कराने का निर्देश दिया। पेंशन व अन्य सोशल सेक्टर के कार्यों का शीघ्र निस्तारण कराने पर बल दिया। उन्होंने चेतावनी दी कि विभागीय काम में किसी स्तर से लापरवाही की शिकायत मिली तो कार्रवाई होनी तय है। इस दौरान डीएम ने बताया कि वृद्धा पेंशन योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 के तहत नवीन स्वीकृति 4999 की कराई गई है। राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के तहत 17 आवेदन पत्रों का डीएम से अनुमोदन प्राप्त हो गया है। भुगतान की स्वीकृति की जा रही है। वृद्धा पेंशन योजना के आधार सीडिंग को अवशेष पेंशनरों की संख्या 5047 एवं प्राप्त आधार सीड़िंग की संख्या 491 है। कहा कि समस्त बीडीओ रोस्टर के आधार पर कैंप लगाकर वृद्धावस्था पेंशन के ज्यादा से ज्यादा आवेदन पात्रता के अधार पर स्वीकृत कराएं। सीएम सामूहिक विवाह योजना पर चर्चा करते हुए समस्त ब्लाकों में सामूहिक विवाह का आनलाइन आवेदन प्राप्त करते हुए उसका सत्यापन कराकर प्रत्येक ब्लाक स्तर पर सामूहिक विवाह कराया जाए। इस मौके पर सीडीओ यशवंत कुमार सिंह, सीडीओ डा. संतोष कुमार चक आदि उपस्थित थे।
