ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशपंचायत भवन में चल रहा पशु अस्पताल

पंचायत भवन में चल रहा पशु अस्पताल

पंचायत भवन में चल रहा पशु अस्पताल

पंचायत भवन में चल रहा पशु अस्पताल
हिन्दुस्तान टीम,भदोहीFri, 08 Nov 2019 10:48 PM
ऐप पर पढ़ें

स्थानीय बाजार स्थित पशु अस्पताल पंचायत भवन में संचालित हो रहा है। पुराना भवन जर्जर होने के कारण धराशाई हो चुका है। जबकि नए अस्पताल जो बन रहा है। उसमें लेट लतीफी के कारण अटका हुआ है। इसे लेकर लोगों में रोष देखा जा रहा है।

बता दें कि जिला मुख्यालय के सबसे करीब स्थित मोढ़ बाजार की उपेक्षा हमेशा से होती रही है। जल निकासी, अच्छी सड़कों समेत अन्य सुविधाओं का टोटा बना हुआ है। बानगी के तौर पर पशु अस्पताल को ही लिया जा सकता है। दो दशक पूर्व स्थानीय बाजार में पशु अस्पताल भवन का निर्माण कराया गया था। मरमम्त के अभाव में वह धराशाई हो गया है। ऐसे में बगल स्थित पंचायत भवन में अस्पताल संचालित है।

अस्पताल के चिकित्सक डा. संजीव सिंह ने बताया कि मोढ़ बाजार में रेलवे लाइन किनारे दक्षिण तरफ जमीन उपलब्ध कराई गई है। नया अस्पताल भवन बन भी रहा है। दीवारें बन गई हैं। लेकिन पूरी तरह से अभी तैयार नहीं है। लोगों ने डीएम का ध्यानाकृष्ट कराते हुए समस्या समाधान कराने की मांग की। ताकि सुविधाओं का लाभ क्षेत्र की जनता संग पड़ोसी जनपद जौनपुर के लोग भी उठा सकें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें