ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशसांस्कृतिक विरासत की रक्षा को सदैव रहें गंभीर: हरिराम

सांस्कृतिक विरासत की रक्षा को सदैव रहें गंभीर: हरिराम

विकास खंड डीघ के शिवनाथपट्टी गांव में रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कुटुंब प्रबोधन शाखा का ध्वज प्रदान समारोह का आयोजन किया गया। व्यक्तित्व व...

सांस्कृतिक विरासत की रक्षा को सदैव रहें गंभीर: हरिराम
हिन्दुस्तान टीम,भदोहीSun, 28 Nov 2021 11:50 PM
ऐप पर पढ़ें

सीतामढ़ी। हिन्दुस्तान संवाद

विकास खंड डीघ के शिवनाथपट्टी गांव में रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कुटुंब प्रबोधन शाखा का ध्वज प्रदान समारोह का आयोजन किया गया। व्यक्तित्व व चरित्र निर्माण कार्यशाला में लोगों से सांस्कृतिक विरासत की रक्षा को सदैव गंभीर रहने का आह्वान किया गया।

डीघ खंड संचालक देवी शंकर व भदोही जिला सह संघ चालक अशोक की मौजूदगी में लोगों का दायित्व का बोध कराया गया। इस दौरान संयोजक हरिराम ने कहा कि हमें अपने संस्कृतिक के प्रति सदैव गंभीर रहने की जरुरत है। मातृभूमि के प्रति हमारा क्या दायित्व है यह समझना होगा। शाखा में हम खेल, गीत, योग एवं नैतिक मूलयों की वृद्धि के लिए आते हैं। इस मौके पर श्रीनारायण दूबे, संजय, अरुण, रजनीश, प्रमोद, छज्जे शुक्ला आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें