ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशशादी की अनुमति को 975 लोगों ने किया आवेदन

शादी की अनुमति को 975 लोगों ने किया आवेदन

कोविड-19 से लगे लॉकडाउन खुलने के बाद अब शादी अनुमति के लिए तहसील परिसर में आवेदन करने वालों की भीड़ लगने लगी है। अब तक अनुमति के लिए 975 लोगों ने आवेदन किया...

शादी की अनुमति को 975 लोगों ने किया आवेदन
हिन्दुस्तान टीम,भदोहीThu, 04 Jun 2020 11:18 PM
ऐप पर पढ़ें

ज्ञानपुर। निज संवाददाताकोविड-19 से लगे लॉकडाउन खुलने के बाद अब शादी अनुमति के लिए तहसील परिसर में आवेदन करने वालों की भीड़ लगने लगी है। अब तक अनुमति के लिए 975 लोगों ने आवेदन किया है। शादी की मंजूरी मिलने के साथ ही बाजार में लंहगा, शेरवानी की बिक्री भी बढ़ गई है।तहसील प्रशासन स्तर से विवाह की अनुमति मिल रही है। ज्ञानपुर तहसीलदार देवेंद्र कुमार ने बताया कि क्षेत्र के 975 लोग शादी अनुमति को आवेदन कर चुके हैं। तहसील में आवेदन पत्र आते ही मोहर लगाया जा रहा है और फिर उसे संबंधित थाना व सीओ आफिस भेज दिया जा रहा है। दोनों स्थान से स्वीकृति मिलते ही एसडीएम द्वारा अनुमति मिल जा रही है। बताया कि शादी में दोनों पक्ष से तीस लोगों को शामिल होने की इजाजत दी जा रही है। एक शादी में दो वाहनों की अनुमति मिल रही है। उधर, शादी की तिथियां निर्धारित होते ही बाजारों में कपड़ा, जूता-मोजा की खरीदारी बढ़ गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें