ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशविद्या ज्ञान परीक्षा में 645 विद्यार्थियों ने की दिमागी कसरत

विद्या ज्ञान परीक्षा में 645 विद्यार्थियों ने की दिमागी कसरत

नगर स्थित वीएनजीआई व औराई स्थित काशीराज इंटरमीडिएट डिग्री कालेज में रविवार को विद्या ज्ञान परीक्षा का आयोजन किया गया। ज्ञानपुर में आयोजित परीक्षा में 645 विद्यार्थियों ने दिमागी कसरत की, जबकि 480 ने...

विद्या ज्ञान परीक्षा में 645 विद्यार्थियों ने की दिमागी कसरत
हिन्दुस्तान टीम,भदोहीMon, 10 Dec 2018 12:01 AM
ऐप पर पढ़ें

नगर स्थित वीएनजीआई व औराई स्थित काशीराज इंटरमीडिएट डिग्री कालेज में रविवार को विद्या ज्ञान परीक्षा का आयोजन किया गया। ज्ञानपुर में आयोजित परीक्षा में 645 विद्यार्थियों ने दिमागी कसरत की, जबकि 480 ने किनारा किया। परिणाम के बाद जनपद स्तरीय परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। ज्ञानपुर स्थित वीएनजीआईके प्राचार्य प्रेमचंद यादव ने बताया कि स्कूल पर आयोजित परीक्षा में सुबह की पाली में केवल छात्राओं की परीक्षा हुई। सुबह साढ़े 10 से साढ़े 12 बजे तक आयोजित परीक्षा में पंजीकृत 582 छात्राओं में मात्र 302 ने परीक्षा दी, जबकि 229 ने किनारा काट लिया। इसी तरह दूसरी पाली में केवल छात्रों की परीक्षा हुई। ढ़ाई से साढे़ चार बजे तक आयोजित परीक्षा में 594 पंजीकृत छात्रों में 343 ने परीक्षा दी, जबकि 251 ने किनारा काट लिया। बताया कि ज्ञानपुर परीक्षा केंद्र पर ज्ञानपुर, अभोली, सुरियावां व डीह के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। जबकि काशीराज इंटरमीडिएट कालेज परीक्षा केंद्र पर औराई व भदोही ब्लाक के बच्चे रहे। परीक्षा में कक्षा पांच के विद्यार्थियों ने भाग लिया है। आगे परिणाम आने के बाद जनपद स्तरीय परीक्षा कराई जाएगी। साथ ही सफल विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें