भदोही। निज संवाददाता
ठंड का कहर बढ़ने के साथ ही चोरों के भी हाथ पांव खुल गए हैं। आए दिन कहीं न कहीं पूरे जनपद में चोरियां हो रही हैं। रविवार की रात तीन स्थानों पर चोरों ने हाथ साफ करते हुए चार लाख से अधिक की चोरी कर ली। इसी कड़ी में शहर से सटे चौरी रोड कारपेट सिटी स्थित कपड़ा कारखाने का तालाब तोड़कर चोरों ने 50 हजार रुपए की चोरी की। सोमवार को जानकारी पर कोतवाली पुलिस ने जांच पड़ताल शुरु की।
शहर कोतवाली क्षेत्र के डोमनपुर गांव निवासी अमन सिंह का कारपेट सिटी में कपड़े का कारखाना है। जहां पर कीमती कपड़े रखे थे। रविवार को अवकाश के कारण वहां पर वर्कर नहीं थे और वे अपने घर चले गए थे। ऐसे में चोरों ने रविवार की रात कारखाने का ताला तोड़ दिया और वहां पर रखे कपड़े चुरा ले गए। कारखाना संचालक ने पुलिस को दी गई तहरीर में 50 हजार रुपए के कपड़ा चोरी होने की बात कही। शहर कोतवाल सदानंद सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।