ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशसीएमओ के निरीक्षण में 30 डाक्टर व कर्मी मिले गायब

सीएमओ के निरीक्षण में 30 डाक्टर व कर्मी मिले गायब

जिले की स्वास्थ्य सेवाएं भगवान भरोसे ही चल रही हैं। जिसकी बानगी एके बार फिर सोमवार को सीएमओ डा. संतोष कुमार चक के निरीक्षण में सामने आई। सामुदायिक...

सीएमओ के निरीक्षण में 30 डाक्टर व कर्मी मिले गायब
हिन्दुस्तान टीम,भदोहीMon, 26 Sep 2022 11:40 PM
ऐप पर पढ़ें

भदोही। संवाददाता

जिले की स्वास्थ्य सेवाएं भगवान भरोसे ही चल रही हैं। जिसकी बानगी एके बार फिर सोमवार को सीएमओ डा. संतोष कुमार चक के निरीक्षण में सामने आई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीगंज व औराई में निरीक्षण के दौरान 30 डाक्टर व चिकित्सक नदारद रहे। संबंधित का एक माह का वेतन रोकने का आदेश देते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है।

सीएमओ सोमवार की सुबह आठ बजकर पांच मिनट पर सीएचसी गोपीगंज पहुंचे। यहां पर डा. राजवीर कौर, डा. आशीष कुमार गुप्ता, सचिन कुमार, दिनेश कुमार, सेवालाल, मूलचंद गायब मिले। उसके बाद वे औराई सीएचसी पर करीब साढ़े आठ बजे पहुंचे। वहां पर डा. सूफिया अख्तर, डा. आशा वर्मा, डा. प्रशांत मिश्रा, डा. राशिद मुराद, डा. विनोद सिंह, डा. एके सिंह, डा. सोनाली, फहमीदा खां, कुसुम प्रजापति, राजीव, निखिल तिवारी, अर्चना, ज्योतिमा पाठक, राजू पाल, वीरेंद्र यादव, सरिता चौहान, संगीता, कंचन, हीना बानो, प्रगति, अभिषेक मिश्रा, राहुल कुमार, राजेश मौर्य व किरण दुबे गायब मिले। सीएमओ ने सभी से स्पष्टीकरण मांगते हुए सितंबर माह का वेतन रोकने का आदेश दिया गया है। कहा कि आगे भी इसी तरह का अभियान जारी रहेगा। लापरवाही को कत्तई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें