ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशदो दिनों में हुई 160 एमएम बारिश, दर्जनों कच्चे मकान जमींदोज

दो दिनों में हुई 160 एमएम बारिश, दर्जनों कच्चे मकान जमींदोज

भदोही। संवाददाता उड़ीसा में बने हवा के दबाव के कारण कालीन नगरी में दो दिनों

दो दिनों में हुई 160 एमएम बारिश, दर्जनों कच्चे मकान जमींदोज
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,भदोहीFri, 17 Sep 2021 03:20 AM
ऐप पर पढ़ें

भदोही। संवाददाता

उड़ीसा में बने हवा के दबाव के कारण कालीन नगरी में दो दिनों से आफत की बारिश जारी है। पहले दिन 70 एमएम जबकि दूसरे दिन 90 एमएम बारिश दर्ज की गई। इस दौरान जिले भर में दर्जनों स्थानों पर कच्चे मकान जमींदोज हो गए। जिसके मलबे में हजारों रुपये की गृहस्थी दब गई। उधर, धान को छोड़कर अन्य खरीफ व सब्जी की फसलें बर्बाद हो गई हैं। आज यानि शुक्रवार को भी बरसात का क्रम रहेगा। हालांकि बीच-बीच में धूप के आसार भी है।

बता दें कि 20 दिनों तक भीषण गर्मी व उमस का क्रम बना था। उसके बाद मंगलवार से मौसम बदला। पहले दिन हल्की बरसात हुई। जबकि दूसरे दिन बुधवार व तीसरे दिन गुरुवार को तेज हवा के साथ जबरदस्त बारिश हुई। इसके कारण गर्मी तो काफूर हो गई, लेकिन हजारों रुपये का नुकसान हो गया। जिला कृषि मौसम अधिकारी सर्वेश कुमार बरनवाल ने बताया कि दो दिनों में 160 एमएम बारिश हुई है। कहा कि आज यानि शुक्रवार को भी बरसात का क्रम बना रहेगा। किसानों से आह्वान किया कि धान को छोड़कर अन्य खेतों में पानी न लगने दें। सब्जी, उदैला, तिलहर, अरहर समेत अन्य फसलों को पानी नुकसान पहुंचाया। किसान उदवंता, इंद्रदेव पाल, वीरेंद्र कुमार मौर्य ने बताया कि मानसून का साथ मिलने के बाद दलहन व तिलहन फसलें अच्छी हो गई थी। दो दिनों की बरसात ने सब कुछ बर्बाद कर दिया। जल भराव केकारण फसलें बर्बाद हो गईं। केवल धान को ही कुछ हद तक फायदा हुआ है। भारी बारिश के कारण शहर का स्टेशन रोड तालाब बना रहा। जबकि छेड़ीबीर, जल्लापुर नईबस्ती, काशीपुर, दरोपुर समेत एक दर्जन मोहल्लों में जल भराव की नौबत बनी रही। आम आदमी को बरसात ने परेशान करके रख दिया है।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े