ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश14791 लोगों ने महाअभियान में लगवाया कोरोना का टीका

14791 लोगों ने महाअभियान में लगवाया कोरोना का टीका

कालीन नगरी में कोरोना टीकाकरण के समूल नाश को महाअभियान का दौर जारी है। सोमवार को भी युवाओं, महिलाओं, बुजुर्गों को मिलाकर कुल 14791 लोगों को महामारी...

14791 लोगों ने महाअभियान में लगवाया कोरोना का टीका
हिन्दुस्तान टीम,भदोहीTue, 25 Jan 2022 03:10 AM
ऐप पर पढ़ें

भदोही। संवाददाता

कालीन नगरी में कोरोना टीकाकरण के समूल नाश को महाअभियान का दौर जारी है। सोमवार को भी युवाओं, महिलाओं, बुजुर्गों को मिलाकर कुल 14791 लोगों को महामारी से बचाव का डोज दिया गया। जिसमें 402 लोगों को बुस्टर डोज भी रहा। इस दौरान 4236 को पहली बार तथा 10333 को दूसरी बार टीका लगाने का काम हुआ।

टीकाकरण के नोडल अफसर डा. अमित कुमार दुबे ने बताया कि प्रदेश सरकार केनिर्देश पर महाअभियान का क्रम जारी है। जिले के छह ब्लाकों भदोही, सुरियावां, औराई, डीघ, ज्ञानपुर, अभोली में करीब डेढ़ सौ स्थानों पर कैंप लगा। बताया कि अब तक जिले में 88वीं बार जबकि अभी तक 94वीं बार महाअभियान चलाया गया है। जिला अस्पताल ज्ञानपुर, महाराजा बलवंत सिंह राजकीय अस्पताल भदोही, सीएचसी सुरियावां, गोपीगंज, भदोही समेत दर्जनों स्थानों पर टीकाकरण का आयोजन किया गया था। कहा कि जिले में सोमवार को व्यवस्कों के लिए 21 हजार लक्ष्य के सापेक्ष 13953 लोगों ने पहुंच कर टीका लगवाने का काम किया। बताया कि 3218 को प्रथम डोज तथा 10333 को द्वितीय डोज दिया गया। लोगों से आह्वान किया कि टीका जरुर लगवाने का काम करें। जिले में 66.44 फीसदी लोगों को टीका लगाया गया। इसके अलावा 402 को बुस्टर डोज दिया गया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें