ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सेमेस्टर परीक्षा से 124 विद्यार्थियों ने किया किनारा

सेमेस्टर परीक्षा से 124 विद्यार्थियों ने किया किनारा

काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शुक्रवार को शुरु हुए स्नातक द्वितीय सेमेस्टर कुल 652 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। जबकि 124...


सेमेस्टर परीक्षा से 124 विद्यार्थियों ने किया किनारा
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,भदोहीFri, 11 Nov 2022 09:10 PM
ऐप पर पढ़ें

ज्ञानपुर, संवाददाता। काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शुक्रवार को शुरु हुए स्नातक द्वितीय सेमेस्टर कुल 652 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। जबकि 124 छज्ञत्र-छात्राओं ने माइनर की परीक्षा से किनारा कर लिया। परीक्षा में शामिल हर विद्यार्थियों पर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी बनी रही।

कालेज के प्राचार्य डा. पीएन डोंगरे ने बताया कि महात्मा गांधी विद्यापीठ द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति वर्ष 2020 से लागू करने के पश्चात बीए, बीएससी व बीकाम के विद्यार्थी पहली बार माइनर परीक्षा में शामिल हुए हैं। सुबह पाली की परीक्षा में कुल 665 विद्यार्थी पंजीकृत थे जिसमें 124 परीक्षार्थियों ने परीक्षा से किनारा कर लिया जबकि 541 ने प्रतिभाग किया। इसी तरह दूसरी पाली में कुल 11 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी। दोनों पालियों में राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र, मनोविज्ञान, प्राचीन इतिहास व दर्शनशास्त्र समेत अन्य विषयों की परीक्षा हुई। परीक्षा सीसीटीवी की निगरानी हर विद्याथियों पर बनी रही।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें