ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशटारगेट के सापेक्ष 124.35 फीसदी लोगों को लगा टीका

टारगेट के सापेक्ष 124.35 फीसदी लोगों को लगा टीका

भदोही। संवाददाता करीब 20 दिनों से जिले में भीषण गर्मी, उमस व तीखी धूप का

टारगेट के सापेक्ष 124.35 फीसदी लोगों को लगा टीका
हिन्दुस्तान टीम,भदोहीThu, 15 Jul 2021 11:40 PM
ऐप पर पढ़ें

भदोही। संवाददाता

करीब 20 दिनों से जिले में भीषण गर्मी, उमस व तीखी धूप का कहर जारी है। इतना ही नहीं, कोरोना टीका की कमी के कारण गांवों में लगने वालों कैंपों को काफी कम कर दिया गया है। बावजूद इसके टीकाकरण को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह बरकरार है। गुरुवार को भी सौ फीसदी से अधिक लोगों ने केंद्रों पर पहुंच कर महामारी से बचाव का टीका लगवाया। हालांकि टीके की कमी के कारण इन दिनों सेंटरों को काफी कम कर दिया गया है। 3100 लक्ष्य के सापेक्ष गुरुवार को 3855 लोगों को टीका लगाया गया।

टीकाकरण के नोडल अफसर डा. अशोक कुमार ने बताया कि प्रदेश समेत कालीन नगरी में टीके की कमी देखी जा रही है। बावजूद इसके अभियान नहीं थम रहा है। प्रदेश सरकार की ओर से लगातार टीका जरुरत के पहले उपलब्ध करा दिया जा रहा है। टीके के कारण अब अभियान रुकने वाला नहीं है। कहा कि गुरुवार को भी जिला अस्पताल ज्ञानपुर, महाराजा बलवंत सिंह राजकीय अस्पताल भदोही, सीएचसी सुरियावां, गोपीगंज, भदोही समेत 24 स्थानों पर टीकाकरण का आयोजन किया गया था। 3100 लक्ष्य के सापेक्ष 3855 लोगों ने पहुंच कर टीका लगवाने का काम किया। बताया कि गुरुवार को 3085 को प्रथम डोज तथा 770 को द्वितीय डोज दिया गया। 124.35 फीसदी युवाओं, महिलाओं, बुजुर्गों का टीकाकरण हुआ। कहा कि जबसे टीकाकरण की शुरुआत हुई है, तब से गत सप्ताह शनिवार को छोड़कर बाकी दिन सौ फीसदी था। गुरुवार को भी यह आंकडा अधिक रहा। आशा है कि आगामी दिनों में भी इसमें इजाफा देखने को मिलेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें