11 New Anganwadi Centers Under Construction in Gyanpur District नए 11 आंगनबाड़ी केंद्रों का तैयार हुआ लेआउट, Bhadoni Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBhadoni News11 New Anganwadi Centers Under Construction in Gyanpur District

नए 11 आंगनबाड़ी केंद्रों का तैयार हुआ लेआउट

Bhadoni News - नए 11 आंगनबाड़ी केंद्रों का तैयार हुआ लेआउटनए 11 आंगनबाड़ी केंद्रों का तैयार हुआ लेआउटनए 11 आंगनबाड़ी केंद्रों का तैयार हुआ लेआउट

Newswrap हिन्दुस्तान, भदोहीMon, 30 Dec 2024 12:53 AM
share Share
Follow Us on
नए 11 आंगनबाड़ी केंद्रों का तैयार हुआ लेआउट

ज्ञानपुर, संवाददाता। जिले में निर्माणाधीन 11 नए आंगनबाड़ी केंद्रों का लेआउट हो चुका है। एक भवन पर शीघ्र ही ढलाई का काम हो जाएगा। शेष दस केंद्रों पर भी दीवाल जोड़ने का काम तीव्र वेग से चल रहा है। विभागीय स्तर से चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण कर निगरानी की जा रही है। प्रत्येक केंद्रों पर करीब 11 लाख 84 हजार रूपया खर्च होगा। निर्माण कार्य में किसी तरह की लापरवाही बरती गई तो कार्रवाई होना तय है।

जिला कार्यक्रम अधिकारी मंजू वर्मा ने बताया कि जिले में कुल 11 नए आंगनबाड़ी केदं्र बन रहे हैं। लेआउट संग भवनों का अर्द्धनिर्माण हो चला है। प्रत्येक भवन पर कुल 11 लाख 84 हजार रूपया खर्च होगा। इसमें दो लाख रूपया विभागीय स्तर से ग्राम पंचायत के खाते में भेज दी गई है। जबकि नौ लाख 84 हजार मनरेगा एवं ग्राम पंचायत स्तर से खर्च होगा। निर्धारित स्थलों पर आंगनबाड़ी केंद्र बनाने का काम चल रहा है। इन केंद्रों में बेबी फ्रेंडली शौचालय आकर्षक होगा। वित्तीय वर्ष 2024-25 में जिले के छह ब्लाक भदोही, ज्ञानपुर, सुरियावां, डीघ, अभोली एवं औराई में नया 11 आंगनबाड़ी केंद्र बनाने का काम शुरू हो गया है। प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र भवन पर कुल 11 लाख 84 हजार खर्च होना है। ऐसे में विभागीय स्तर से दो लाख ग्राम पंचायत के खाते में भेजा जा चुका है। जबकि नौ लाख 84 हजार का खर्च मनरेगा एवं ग्राम पंचायत से होगा। आकर्षक बन रहे आंगनबाड़ी केंद्रों में शौचालय, स्टोर, किचन, एक कमरा, बाल पेंटिंग, बाहर चित्रकारी भी कराया जाएगा। बाहर की चित्रकारी को देख बच्चे आकर्षित होकर प्रत्येक दिन केंद्र में आने को प्रेरित होंगे। इन नए भवनों में बेबी फ्रेंडली शौचालय भी बनेगा। बताया कि सीडीओ डा. शिवाकांत द्विवेदी द्वारा भवन निर्माण को लेकर पूर्व में बैठक हो चुकी है। आंगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण कार्य मानक के अनुरूप कराने की हिदायत दी जा रही है। इन कार्यों में किसी स्तर से मानक की अनदेखी नहीं होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।