ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशशत-प्रतिशत किशोरों को लगे कोविड का टीका: डीएम

शत-प्रतिशत किशोरों को लगे कोविड का टीका: डीएम

ज्ञानपुर। संवाददाता कलक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को डीएम आर्यका अखौरी ने कोविड 19 संबंधित...

शत-प्रतिशत किशोरों को लगे कोविड का टीका: डीएम
हिन्दुस्तान टीम,भदोहीTue, 18 Jan 2022 11:40 PM
ऐप पर पढ़ें

ज्ञानपुर। संवाददाता

कलक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को डीएम आर्यका अखौरी ने कोविड 19 संबंधित बैठक अधिकारियों संग ली। इसमें शत-प्रतिशत किशोरों को कोरोना का टीका लगवाने का आदेश संबंधित अधिकरियों को दी। चेताया कि इसमें किसी स्तर से लापरवाही बरती गई तो कार्रवाई होना तय है।

इस दौरान डीएम ने कहा कि जिले में जो भी किशोर करोना का टीका लगवाने से वंचित हैं वह तत्काल वैक्सीन लगवाएं। कोरोना के नए वैरियंट ओमिक्रोन का खतरा बढ़ता जा रहा है। ऐसे में हर व्यक्ति को विशेष सावधानी बरतने की जरुरत है। सार्वजनिक स्थलों पर सामाजिक दूरी का पालन करें। बिना मास्क लगाए घर से बाहर कदापि न निकलें। कोरोना से बचाव का एक ही विकल्प है टीकाकरण कराना। 15 से 18 उम्र वालों का कोविड टीका लगाया जा रहा है। केंद्रों पर पहुंचे लोग वैक्सीन लगवाएं। जिला अस्पताल समेत समस्त सीएचसी-पीएचसी पर केंद्र स्थापित कर कोविड टीका लगाया जा रहा है। हल्का लेखपाल, रोजगार सेवक किशोरों से संपर्क कर उन्हें कोविड वैक्सीनेशन के प्रति प्रेरित करें। इस मौके पर कृषि उप निदेशक अरविंद कुमार सिंह, डीपीआरओ बालेश्वरधर द्विवेदी, अभय कुमार, बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह आदि उपस्थित थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें