Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Betrayed love boyfriend got his girlfriend married to his sala when relationship broke he raped her for four years

प्रेमी ने साले से करा दी प्रेमिका की शादी, रिश्ता टूटा तो चार साल तक किया रेप, गर्भवती होने पर अपनाने से किया इनकार

  • बिजनौर में मोहब्बत में एक युवती को धोखा मिला। प्रेमी ने शादी का झांसी देकर उसके साथ अवैध संबंध बनाए। प्रेमिका जब गर्भवती हुई तो उसने साथ में रखने से मना कर दिया। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

प्रेमी ने साले से करा दी प्रेमिका की शादी, रिश्ता टूटा तो चार साल तक किया रेप, गर्भवती होने पर अपनाने से किया इनकार
Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, बिजनौरThu, 12 Sep 2024 08:30 PM
share Share

यूपी के बिजनौर में प्रेम-प्रसंग में धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। एक युवती ने ग्राम पंचायत सचिव पर शादी का झांसी देकर उसके साथ चार साल तक रेप का आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि आरोपी शादीशुदा है इसकी जानकारी बहुत देर में हुई। इसका जब विरोध किया तो उसने उसकी शादी अपने साले से करा दी। कुछ दिन बाद पति से अलग हो गई। इसके बाद आरोपी ने शादी का झांसा देकर चार साल तक रेप किया। अब वह छह महीने की गर्भवती है। प्रेमी ने उसे रखने से भी मना कर दिया है। पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म समेत कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

किरतपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने बिजनौर कोतवाली नगर थाने में दारा पुत्र छोटे निवासी गांव बाखरपुर गढ़ी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। युवती का आरोप है कि वर्ष 2020 में उसकी दारा सिंह से मुलाकात हुई थी, तभी से दोनों में दोस्ती है। करीब छह माह पहले पीड़िता को पता चला कि दारा शादीशुदा है। पीड़िता ने दारा सिंह को चेताया कि वह उसकी शिकायत करेगी। इस पर दारा सिंह ने कहा कि वह उससे शादी करेगा और खर्च भी उठाएगा।

आरोपी ने शादी का झांसा देकर पीड़िता की शादी अपने साले से करा दी थी, लेकिन आरोपी ने शादी का झांसा देकर पति से रिश्ता टूट गया था। वह लगातार उससे शारीरिक संबंध बनता रहा। इसके कारण वह करीब छह माह की गर्भवती है। पीड़िता दारा से घर रखने का कहती थी, इस पर वह गाली-गलौज करता था। पुलिस ने आरोपी दारा सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक उदय प्रताप ने बताया कि आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें