Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़beggar attacked young man with a knife for not giving him alms in Bijnor

बिजनौर में भिखारी की दबंगई, भीख न देने पर युवक से की गाली-गलौज, फिर पेट में घोंप दिया चाकू

  • बिजनौर में भिखारी ने भीख न मिलने पर एक युवक पर हमला बोल दिया। पहले उसने गाली-गलौज की फिर युवक के पेट में चाकू घोंप दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

बिजनौर में भिखारी की दबंगई, भीख न देने पर युवक से की गाली-गलौज, फिर पेट में घोंप दिया चाकू
Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, बिजनौरSun, 8 Sep 2024 12:27 PM
हमें फॉलो करें

भियूपी के बिजनौर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां भिखारी को भीख न देना एक शख्स को भारी पड़ गया। भिखारी ने पहले युवक के साथ अभद्रता करते हुए उसके साथ गाली-गलौज की। फिर चाकू निकालकर उसे पेट में घोंप दिया। इससे युवक घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है।

ये मामला थाना कोतवाली शहर के नई बस्ती का है। उस्मानिया मस्जिद के रहने वाले 45 साल के नईम अहमद शनिवार दोपहर घर के बाहर खड़े थे। इसी दौरान वहां एक भिखारी आया। नईम ने उसे भीख देने से इनकार कर दिया। जहां से वह आगे गया तो वहां भी एक महिला ने भी भीख देने से मना कर दिया। जिस पर वह भीख लेने के लिए जबरस्ती करते हुए अभद्रता करने लगा। महिला की आवाज सुनकर नईम पहुंचा और भिखारी को डांटकर भगाने लगा। इस पर गुस्साए भिखारी ने नईम के साथ गाली-गलौज की और चाकू निकालकर उसके पेट में घोंप दिया।

शोर सुनकर मोहल्ले के लोग एकत्र हो गए और भिखारी के भागने से पहले ही उसे दबोच लिया। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पहुंचकर भिखारी को हिरासत में ले लिया। वहीं, घायल नईम को उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक उदय प्रताप ने बताया कि भिखारी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम जीशान निवासी किरतपुर बताया।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें