Hindi NewsUP NewsBe sure to give sword and gun in your daughter wedding said President of All India Kshatriya Mahasabha
बेटी की शादी में तलवार और कट्टा जरूर दो; अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष का विवादित बयान

बेटी की शादी में तलवार और कट्टा जरूर दो; अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष का विवादित बयान

संक्षेप: अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा अध्यक्ष ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने पंचायत से कहा कि बेटियों की शादी में दहेज दो या न दो लेकिन तलवार और कट्टा जरूर दो। इस बयान का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

Tue, 26 Aug 2025 04:53 PMPawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, बागपत
share Share
Follow Us on

यूपी के ग्रेटर नोएडा के निक्की पायला हत्याकांड सुर्खियों में है। इसे लेकर सियासी हलचल भी तेज हो गई है। लोग इसे लेकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इसी क्रम में बागपत के एक गांव में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा का आयोजन हुआ। जहां महासभा के अध्यक्ष ने विवादित बयान देते हुए कहा कि बेटियों की शादी में दहेज दो या न दो लेकिन तलवार और कट्टा जरूर दो।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

जिले के गौरीपुर मितली गांव में रविवार को ठाकुर समाज की बैठक हुई। इसे केसरिया पंचायत नाम दिया गया। इस दौरान अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष ठाकुर कुंवर अजय प्रताप सिंह ने कहा, “शादियों में लोग सोना-चांदी, 10-20 लाख रुपये दे देते हैं। जब वह सोना पहनकर बाजार में जाएंगी। लेकिन बाजार में बैठे चोर-उच्चके क्या उसे छोड़ेंगे, उसे लूट लेंगे। इसलिए मेरे कौम के वीरों, अपनी बहन बेटियों को पैसा दो या न दो, लेकिन एक कट्टा और तलवार जरूर देना। तलवार या कट्टा हम तो कह रहे हैं कि रिवॉल्वर दीजिए। लेकिन रिवॉल्वर का दाम थोड़ा ज्यादा है। 3-4 लाख में मिलेगा। हालांकि कट्टा सस्ता मिल जाएगा।”

ठाकुर कुंवर अजय प्रताप सिंह का ये बयान सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है। हालांकि लाइव हिन्दुस्तान इसकी पुष्टि नहीं करता है। वायरल वीडियो को लोग सोशल मीडिया पर शेयर कर तरह-तरह की रिएक्शन दे रहे हैं। कुछ लोग इसे सही बता रहे हैं तो कुछ का कहना है कि ये विवादित बयान है।

ये भी पढ़ें:प्रेमिका संग आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया फौजी, परिवार ने मंडप सजवाकर कराई शादी

क्षत्रिय महासभा पदाधिकारियों ने ली शपथ

भारतीय क्षत्रिय महासभा की केसरिया महापंचायत में नवनियुक्त पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई। संस्कारवान समाज की संरचना को लेकर मंथन किया गया। जिलाध्यक्ष सचिन ठाकुर ने बताया कि आदर्श समाज, धर्म, राष्ट्र सर्वोपरि व संस्कारवान समाज की संरचना को लेकर विचार रखे गए हैं। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर अजय सिंह, मंडल अध्यक्ष ठाकुर चंद्रपाल सिंह, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शक्ति सिंह राणा, राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश पंवार समेत अनय लोग मौजूद रहे।

Pawan Kumar Sharma

लेखक के बारे में

Pawan Kumar Sharma
"पवन कुमार शर्मा पिछले 3 साल से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। पवन अभी हिन्दुस्तान अख़बार की वेबसाइट Livehindustan.com में काम कर रहे हैं। इससे पहले ABP News में बतौर फ्रीलांसर काम कर चुके हैं। पवन उत्तर प्रदेश की राजनीति, क्राइम, सरकारी योजनाएं और टूरिज्म पर लिखते हैं। पवन ने दिल्ली के भारतीय जनसंचार संस्थान (IIMC) से रेडियो एवं टेलीविजन पत्रकारिता की पढ़ाई की है। इससे पहले कानपुर के क्राइस्ट चर्च कॉलेज से राजनीति विज्ञान में पोस्ट ग्रेजुएशन किया था।" और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |