दोहरे मापदंड पर काम कर रही योगी सरकार
बस्ती। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार दोहरे मापदंडों पर काम करने का रिकार्ड बना...

बस्ती। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार दोहरे मापदंडों पर काम करने का रिकार्ड बना रही है। सरकार या उसके आनुषांगिक संगठनों द्वारा कार्यक्रमों के आयोजन में कोविड प्रोटोकाल और धारा 144 को दरकिनार कर दिया जाता है। जबकि दूसरे दलों के आयोजनों को कोविड और कानून व्यवस्था का हवाला देकर अनुमति देने से मना कर दिया जाता है। यह बातें कांग्रेस आरटीआई प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव एवं गोरखपुर मंडल प्रभारी महेंद्र श्रीवास्तव ने कही। वह कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के आवाहन पर लखनऊ में 1090 चौराहे से शुरू होने वाली मैराथन दौड़ को योगी सरकार द्वारा अनुमति न दिए जाने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे। कहा की प्रदेश की यह पहली ऐसी सरकार है जिसके कार्यक्राल में सबसे ज्यादा दिनों तक धारा 144 प्रभावी रही। इस शर्मनाक कृत्य और लोकतंत्र को जागीर समझने वाली भारतीय जनता पार्टी आखिरी सांसें ले रही है।
