Water Crisis in Basti Local Residents Struggle for Supply Amid Blockages सुबह नहीं आया पानी, दिनचर्या हुई प्रभावित, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsWater Crisis in Basti Local Residents Struggle for Supply Amid Blockages

सुबह नहीं आया पानी, दिनचर्या हुई प्रभावित

Basti News - बस्ती के कई मोहल्लों में पेयजल संकट गहरा गया है। कटरा, आंशिक आवास विकास, पतेलवा और पुराना डाकखाना के लोग एक साल से पानी के लिए परेशान हैं। शनिवार को बैरिहवा और फुहारा तिराहे के लोग भी पानी की कमी से...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीSun, 29 Dec 2024 02:07 AM
share Share
Follow Us on
सुबह नहीं आया पानी, दिनचर्या हुई प्रभावित

बस्ती, निज संवाददाता। शहर के कई मोहल्ले इन दिनों पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। सालभर से जहां कटरा, आंशिक आवास विकास, पतेलवा, पुराना डाकखाना के लोग पानी के लिए तरस रहे हैं। वहीं अब कई मोहल्ले में रोजाना पाइप लाइन में ब्लाक के कारण लोग परेशान हैं। शनिवार को बैरिहवा और फुहारा तिराहे के लोग भी पेयजल से वंचित रहे। सुबह टोटी में पानी नहीं आया, इससे दिनचर्या लोगों की प्रभावित हुई। फुहारा तिराहा के राजकुमार, राधेश्याम, ओपी गुप्ता ने बताया कि सुबह छह बजे से दिन में नौ बजे तक पानी के लिए बैठे रहे। नौ बजे के बाद आधा घंटे तक टोटी में पानी आया और फिर सप्लाई ठप हो गई। इससे टंकी में पानी नहीं भरा। पेयजल से लेकर स्नान और कपड़े-बर्तन धोने में सांसत हुई।

बताया कि रोजाना यही समस्या हो रही है। शिकायत के बाद भी सुधार नहीं किया जा रहा है। शेड्यूल के अनुसार पेयजल आपूर्ति की मांग की है। इस बाबत जेई जलकल अर्चना कुमारी ने बताया कि इंटरकनेक्शन के कारण कभी-कभी जलनिगम की ओर से सप्लाई बाधित कर दी जा रही है। इस समस्या का निराकरण कराया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।