ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बस्तीविश्वकर्मा जयंती : 50 कुशल श्रमिकों को टूल किट और 20 उद्यमियों को मिला ऋण स्वीकृति पत्र

विश्वकर्मा जयंती : 50 कुशल श्रमिकों को टूल किट और 20 उद्यमियों को मिला ऋण स्वीकृति पत्र

बस्ती। निज संवाददाता विश्वकर्मा जंयती के मौके पर उद्योग विभाग के तत्वावधान में ‘विश्वकर्मा...

विश्वकर्मा जयंती : 50 कुशल श्रमिकों को टूल किट और 20 उद्यमियों को मिला ऋण स्वीकृति पत्र
हिन्दुस्तान टीम,बस्तीSat, 18 Sep 2021 04:41 AM
ऐप पर पढ़ें

बस्ती। निज संवाददाता

विश्वकर्मा जंयती के मौके पर उद्योग विभाग के तत्वावधान में ‘विश्वकर्मा श्रम सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्चुअली संबोधित किया। मालवीय रोड स्थित एक मैरेज हाल में आयोजित समारोह के दौरान विभिन्न विधा के श्रमिकों को सम्मानित किया। उन्हें टूल किट के साथ अन्य अन्य सहायक सामग्री दी गई। मुख्य अतिथि के तौर पर सांसद हरीश द्विवेदी मौजूद रहे।

समारोह का शुभारंभ करते हुए सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि गांव, गरीब व किसान के विषय में प्रदेश सरकार योजनाएं संचालित कर लोगों को समृद्धिशाली बनाने का कार्य कर रही है। हमारे जिले में 50 लोगों को टूलकिट तथा 20 लोगों को स्वरोजगार हेतु ऋण स्वीकृत पत्र का दिया जाना इसका परिणाम है। सदर विधायक दयाराम चौधरी ने कहा कि सरकार जनधन खाता खोलकर गरीबों को मुफ्त राशन देने का महत्वपूर्ण कार्य किया है।

सीडीओ डॉ. राजेश कुमार प्रजापति ने लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वरोजगार के लिए प्राप्त कराये गये ऋण और टूलकिट का सदुपयोग करें। उपायुक्त उद्योग उदय प्रकाश पासवान ने बताया कि कुमारी नीती को स्वरोजगार के लिए 25 लाख, राजेश कुमार को 10 लाख, नवी हुसैन को दो लाख सहित 20 को ऋण स्वीकृति पत्र दिया गया। विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना में प्रिया सोनी, संजना कुमारी, प्रीती पाल, विभा पाण्डेय, किरन यादव, पारूल, मीरा, संध्या, रूवीना खातून, अनीता, शान्ती, संतोष कुमार, माया मिश्रा, रेखा गौड़, कंचन कुमारी, रीता सोनकर आदि केा टूलकिट मिला।

कार्यक्रम का संचालन चेम्बर्स आफ कॉमर्स इण्डिस्ट्री के महामंत्री हरीश चन्द्र शुक्ल ने किया। उपायुक्त उद्योग उदय प्रकाश पासवान ने सभी के प्रति आभार जताया। राज कुमार शुक्ल, सुनील पाण्डेय, अपर संख्याधिकारी जितेन्द्र गौतम, चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

आईटीआई में हुई शिल्पदेव की पूजा

शिल्पियों के देव भगवान विश्वकर्मा की कारखानों व निर्माण इकाईयों में पूजा-अर्चना हुई। वैदिक मंत्रों के बीच आईटीआई परिसर में प्रधानाचार्य पीके श्रीवास्तव के संयोजन में जयंती मनाई गई। मुख्य अतिथि के तौर पर जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी मौजूद रहे। इस मौके पर दिव्यांशु सिंह, अजय कुमार, विपिन कुमार चौधरी को शिल्पकार सम्मान दिया गया। उमारमण त्रिपाठी, हनुमान प्रसाद मिश्र, राजेश प्रताप सिंह, रामपति, दयाशंकर मौर्य, संतोष चौरसिया, नीतू सिंह, रेखा देवी, हरिकिशोर पांडेय, अभिषेक श्रीवास्तव, अनूप वर्मा, नंदमोहन सिंह, अजय कुमार श्रीवास्तव मौजूद रहे।

चीनी मिल, रेलवे और रोडवेज में पूजे गए विश्वकर्मा

चीनी मिल परिसर बभनान, अठदमा, वाल्टरगंज, बस्ती और मुंडेरवा में भी भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना हुई। रेलवे व रोडवेज के कारखानों में हवन-यज्ञ का आयोजन किया गया। इस मौके पर पूजा-अर्चना, हवन के बाद प्रसाद का वितरण किया गया। इस दौरान समाजसेवी अरविन्द सिंह एवं धर्मेन्द्र सिंह, दीपक विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे। मुंडेरवा चीनी मिल में प्रधान प्रबंधक ब्रजेंद्र द्विवेदी, मिल की कार्यदाई संस्था एलएसएस के उप महाप्रबंधक ओपी पाण्डेय, चीफ केमिस्ट आरकेएस सेंगर, चीफ इंजीनियर विजय कुमार सिंह, कार्यदाई संस्था इसजेक के चीफ इंजीनियर बीके सिंह, एई अरविंद श्रीवास्तव मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें