दीवार जोड़ने के विवाद में दो घायल
Basti News - बस्ती के नरखोरिया गांव में दीवार जोड़ने को लेकर दो पक्षों में भिड़ंत हुई। इस घटना में एक पक्ष के दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। घायलों को...

बस्ती। सोनहा थानाक्षेत्र के नरखोरिया गांव में गुरुवार को दीवार जोड़ने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। एक पक्ष के दो लोग घायल हो गए। पुलिस तीन लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच कर रही है। गांव निवासी रमाकांत मिश्र ने सोनहा थाने में तहरीर देकर बताया कि बुधवार सायं पांच बजे दीवार जोड़ने की बात को लेकर गांव के ही विपक्षी ओमप्रकाश, रंजना मिश्रा और जयप्रकाश ने अपशब्द कहते हुए लाठी-डंडा से मुझे व जीवनरानी को मारपीट कर घायल कर दिया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि घायल की तहरीर पर नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर घायलों को इलाज के लिए भेजा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।