Violent Clash in Teliyadih Village Over Phone Call Dispute बहन को फोन करने से मना करने पर भाई को पीटा, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsViolent Clash in Teliyadih Village Over Phone Call Dispute

बहन को फोन करने से मना करने पर भाई को पीटा

Basti News - सल्टौआ के तेलियाडीह गांव में मोबाइल फोन पर बात करने से मना करने पर दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हुई। एक मां और उसका बेटा घायल हो गए, और स्थानीय पुलिस को सूचना देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीTue, 24 Dec 2024 03:04 AM
share Share
Follow Us on
बहन को फोन करने से मना करने पर भाई को पीटा

सल्टौआ। सोनहा थानाक्षेत्र के तेलियाडीह गांव में मोबाइल फोन पर बात करने से मना करने पर दो समुदायों में जमकर मारपीट हुई। एक पक्ष से मां-बेटा घायल हो गए। पीड़ितों ने आरोप लगाया कि सूचना देने के बाद भी मुकामी पुलिस नहीं पंहुची। गांव निवासिनी एक महिला ने बताया कि गांव का एक व्यक्ति मेरी बेटी को फोन करता था। कई बार हम लोग मना किए लेकिन नहीं मान रहा था। रविवार को मेरा बेटा उसके घर मना करने गया था। रात करीब आठ बजे आरोपित युवक और उसके पांच अन्य साथी बेटे को बाग में बुलाकर लाठी-डंडे व धारदार हथियार से मारेपीटे। मेरे बेटे के सिर में गंभीर चोट लगी है। शोर मचाने पर मैं गई तो मुझे भी मारापीटा। प्रभारी निरीक्षक उपेंद्र मिश्र ने बताया कि पीड़िता के तहरीर पर नामजद आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।