Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बस्तीViolent clash in Dubaulia 22 named in stone-pelting case

पुलिस टीम पर जानलेवा हमले में 62 पर केस, सात गिरफ्तार

दुबौलिया में पुरानी रंजिश के चलते हुई मारपीट और पुलिस पर पथराव मामले में 22 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज। 3 पुलिसकर्मियों को घायल कर दिया गया, जबकि 112 के सिपाही पर भी हमला हुआ। उग्र हुए पक्षों ने पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीMon, 5 Aug 2024 09:12 PM
share Share

दुबौलिया (बस्ती), हिन्दुस्तान संवाद। जिले के दुबौलिया थानाक्षेत्र के बंजरिया सूबी ग्राम पंचायत के लोनिहाटा पुरवे में रविवार रात पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट और पुलिस टीम पर पथराव मामले में 22 नामजद समेत 62 पर मुकदमा दर्ज किया है। पथराव में थानेदार समेत तीन पुलिस कर्मी घायल हो गए थे, जबकि डायल 112 के सिपाही पर भी गाड़ी चढ़ाने का प्रयास हुआ था। थानेदार चंद्रकांत पांडेय की तहरीर पर जानलेवा हमला, दहशत फैलाने समेत अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर सात आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना के बाद सोमवार को पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात है। रविवार रात थानाक्षेत्र के लोनिहाटा पुरवे में पुरानी रंजिश में संजय चौहान व राहुल राजभर के घर में मारपीट शुरू हो गई। पुलिस के अनुसार सूचना पर डायल 112 के कर्मचारी पहुंचे तो गांव के ही एक व्यक्ति ने उन पर बोलेरो चढ़ाने का प्रयास किया। इसकी सूचना तत्काल डायल 112 के कर्मचारियों ने वायरलेस सेट व मोबाइल फोन से दुबौलिया थाने पर दी। थानाध्यक्ष पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे तो देखा कि दोनों पक्ष आपस में मारपीट कर रहे थे।

विवाद को शांत कराने का प्रयास पुलिस टीम ने किया तो दोनों पक्ष और उग्र हो गए और एक साथ पुलिस बल के ऊपर हमलावर हो गए। जानलेवा हमला करते हुए पत्थर चलाने लगे। थानाध्यक्ष दुबौलिया के अलावा आरक्षी अखिलेश यादव व मनोज यादव घायल हो गए। अन्य पुलिस कर्मियों ने किसी तरह खुद को सुरक्षित किया। करीब 20 मिनट तक पत्थरबाजी हुई। पुलिस ने किसी तरह स्थिति की नियंत्रित किया। इस बाबत एसपी गोपालकृष्ण चौधरी ने बताया कि कानून व्यवस्था को हाथ में लेने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। फरार आरोपितों की धरपकड़ के लिए पुलिस टीमें लगाई गई हैं।

इन पर दर्ज किया गया मुकदमा

संजय चौहान, राज गोविंद, दिव्यांश चौहान, बंटी चौहान, शिव गोविंद चौहान, युवराज चौहान, सविता चौहान, सचिन, रामसजीवन, त्रिपुरारी, बजरंगी, निवासी बंजरिया सूबी, अरविंद राजभर, मनीष राजभर, देवधर राजभर, महेश राजभर, धर्मेंद्र सिंह, रामप्रवेश, तूफानी उर्फ राजेन्द्र, परसुराम, अक्षय, राधिका, अंतिमा निवासीगण कटरिया को नामजद किया गया है। इसके अलावा 40 अन्य अज्ञात महिलाओं और पुरुषों के खिलाफ बीएनएस की धारा 191(2), 190, 131, 121(1), 132, 125, 115(2), 352, 351(3), 109 व 7 सीएलए एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी संजय चौहान, दिव्यांश चौहान, राज गोविंद, देवधर राजभर, धर्मेंद्र सिंह, मनीष, महेश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घायल थानाध्यक्ष समेत तीनों पुलिस कर्मियों को मेडिकल जिला अस्पताल में कराया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें