ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बस्तीमुठभेड़ में फरार अंबेडकरनगर का शातिर गिरफ्तार

मुठभेड़ में फरार अंबेडकरनगर का शातिर गिरफ्तार

बस्ती। निज संवाददाता कलवारी थाना व एंटी ह्वीकल थेफ्ट टीम के साथ मुठभेड़ के

मुठभेड़ में फरार अंबेडकरनगर का शातिर गिरफ्तार
हिन्दुस्तान टीम,बस्तीMon, 27 Sep 2021 04:30 AM
ऐप पर पढ़ें

बस्ती। निज संवाददाता

कलवारी थाना व एंटी ह्वीकल थेफ्ट टीम के साथ मुठभेड़ के दौरान चकमा देकर भाग निकले दो बदमाशों में से एक को गिरफ्तार कर लिया गया है। एसपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस टीम पर फायरिंग, लूट व अन्य धाराओं में वांछित आरोपी विपिन यादव निवासी चिन्तौरा थाना टाण्डा जिला अम्बेडकरनगर को गोलवा तिराहे के पास से पकड़ लिया गया है। उसके कब्जे से तमंचा व बाइक संग लूटी गई सात जींस पैन्ट भी बरामद हुई है।

एसपी ने बताया कि इस गैंग ने इसी माह की 18 सितंबर को कलवारी टांडा पुल के पास से व 21 सितंबर को अंबेडकरनगर अलीगंज थाना क्षेत्र से दो बाइक लूटी थी। शनिवार को धरपकड़ के दौरान एक बाइक पर सवार तीन राजकुमार वर्मा निवासी चिन्तौरा थाना टाण्डा जनपद अम्बेडकरनगर, चन्दन व सोनू निवासी छोटी पैकोलिया थाना टाण्डा जनपद अम्बेडकरनगर को गिरफ्तार कर लिया गया था। उनके कब्जे से 12 बोर का तमंचा, कारतूस, टांडा के पास से लूटी गई बाइक व जींस पेंट हुआ था। अलीगंज में लूट गई दूसरी बाइक पर सवार आरोपी लड्डू उर्फ शैलेष यादव व विपिन यादव निवासी चिन्तौरा थाना टाण्डा जनपद अम्बेडकरनगर भाग निकले थे।

थानाध्यक्ष अरविंद शाही ने बताया कि कलवारी थाने में पांच आरोपितों के खिलाफ पुलिस पर फायर करने व बरामदगी के आधार पर आईपीसी की धारा 307 व आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। मुठभेड़ के बाद से फरार दोनों बदमाशों की तलाश में टीमें लगी थीं। मुखबिर की सटीक सूचना पर वांछित विपिन को गिरफ्तार कर लिया गया। फरार लड्डू उर्फ शैलेष यादव की तलाश की जा रही है।

इस टीम ने की धरपकड़

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष कलवारी अरविन्द कुमार शाही, प्रभारी एंटी ह्वीकल थेफ्ट टीम गजेन्द्र प्रताप सिंह, प्रभारी चौकी माझा खुर्द थाना कलवारी सुनील कुमार सिंह, एसआई दल श्रृंगार गौतम, हेड कांस्टेबल अवनीश प्रताप सिंह, कांस्टेबल दिलीप चौहान, अनिल यादव, एंटी थेफ्ट व्हीकल टीम के हेड कांस्टेबल आदित्य पाण्डेय, राम सुरेश यादव, राकेश कुमार, कांस्टेबल महेन्द्र यादव के साथ सर्विलांस सेल के सिपाही जनार्दन व सन्तोष शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें