Vaccination Campaign for Livestock Protecting Animals from Diseases लंपी और बीमारियों से पशुओं का बचाव करने को लगाया टीका, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsVaccination Campaign for Livestock Protecting Animals from Diseases

लंपी और बीमारियों से पशुओं का बचाव करने को लगाया टीका

Basti News - बस्ती में पशुओं को बीमारियों से बचाने के लिए टीकाकरण अभियान चलाया गया। बनकटी क्षेत्र के गांवों में शिविर लगाकर गोवंश, महिष और बकरियों का टीकाकरण किया गया। खरका में 200 बकरियों को पीपीआर का टीका और 20...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीWed, 10 Sep 2025 04:47 PM
share Share
Follow Us on
लंपी और बीमारियों से पशुओं का बचाव करने को लगाया टीका

बस्ती, निज संवाददाता। पशुओं को बीमारियों से बचाने के लिए टीकाकरण अभियान चल रहा है। इस अभियान में पशुपालन विभाग बनकटी, मोबाइल वेटनरी यूनिट 1962, टीआरआई और ग्रामीण आजीविका मिशन की संयुक्त टीम ने टीकाकरण किया। टीम ने बनकटी क्षेत्र के गांवों में टीकाकरण शिविर लगाया। ग्राम पंचायत खरका में लगे टीकाकरण शिविर में गोवंश, महिष वंश के साथ बकरियों के टीकाकरण का कार्य हुआ। खरका में दो सौ बकरियों में पीपीआर का टीका लगा। यहां पर 20 गोवंशीय पशुओं में लंपी स्किन डिजीज बीमारी से बचाव के लिए टीका लगाया गया। पशुओं को कीड़ों से बचाव के लिए आइवरमेक्टिन का इंजेक्शन लगाया गया।

टीकाकरण टीम में पशुधन प्रसार अधिकारी सुशील कुमार शुक्ल, 1962 के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अभय कुमार चौधरी, तकनीकी सहायक वशिष्ठ पांडेय, टीआरआई के विशाल रघुवंशी, लव कुमार, पैरावैट पवन कुमार यादव, मिथिलेश कुमार, अविनाश सिंह, अखिलेश शुक्ल आदि उपस्थित रहे। टीम ने पशुपालकों को बीमारियों के प्रति जागरूक किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।