85.80 लाख रुपये से चमकेंगी मलिन बस्ती की सड़कें
Basti News - बस्ती के नगर पंचायत बभनान बाजार में मुख्यमंत्री नगरीय अल्प विकसित एवं मलिन बस्ती नगर विकास योजना के तहत 85.80 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति दी गई है। इससे तीन सीसी सड़कों का निर्माण कार्य शुरू हुआ है,...

बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। नगर पंचायत बभनान बाजार में मुख्यमंत्री नगरीय अल्प विकसित एवं मलिन बस्ती नगर विकास योजना के अंतर्गत 85.80 लाख रुपये वित्तीय प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर धनराशि आवंटित की गई। जिससे नगर पंचायत बभनान की मलिन बस्ती में तीन सीसी सड़कों का निर्माण कार्य चल रहा है। नगर पंचायत बभनान अध्यक्ष प्रबल मालानी ने बताया कि मुख्यमंत्री नगरीय अल्प विकसित एवं मलिन बस्ती नगर विकास योजना के अंतर्गत वार्ड नंबर-2 शिवाजी नगर पिकौरा में प्राथमिक विद्यालय सहवाजपुर से काली माता मंदिर तक सीसी रोड निर्माण कार्य 31.03 लाख, वार्ड नंबर 5 लोहिया नगर यादव पुरवा में केसरी प्रसाद पाण्डेय के चक से किशोर यादव के प्लाट तक सीसी रोड निर्माण कार्य 23.85 लाख व वार्ड नंबर 5 में लोहिया नगर यादव पुरवा में किशोरी के प्लाट से दीपचंद गुप्ता के मकान होते हुए काली माता मंदिर तक सीसी रोड निर्माण कार्य 30.96 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृति की गई है।
तीनों सड़कों के लिए 50-50प्रतिशत धनराशि आ गई है। जिसके सापेक्ष निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




