ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बस्तीकोरोना मरीजों का शुरू हुआ अल्ट्रासाउंड व एक्स-रे

कोरोना मरीजों का शुरू हुआ अल्ट्रासाउंड व एक्स-रे

मेडिकल कॉलेज बस्ती में गुरुवार से कोरोना पॉजिटिव मरीजों को अल्ट्रासाउंड व एक्स-रे जांच की सुविधा मिलनी शुरू हो गई है। गुरुवार की सुबह दो मरीजों के चेस्ट का एक्स-रे किया गया। देर शाम को चार मरीजों के...

कोरोना मरीजों का शुरू हुआ अल्ट्रासाउंड व एक्स-रे
हिन्दुस्तान टीम,बस्तीThu, 28 May 2020 08:42 PM
ऐप पर पढ़ें

मेडिकल कॉलेज बस्ती में गुरुवार से कोरोना पॉजिटिव मरीजों को अल्ट्रासाउंड व एक्स-रे जांच की सुविधा मिलनी शुरू हो गई है। गुरुवार की सुबह दो मरीजों के चेस्ट का एक्स-रे किया गया। देर शाम को चार मरीजों के एक्स-रे जांच की तैयारी की जा रही थी।

रेडियोलॉजिस्ट विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर राजेश पासवान ने बताया कि गुरुवार सुबह दो मरीजों के चेस्ट का एक्स-रे कोरोना प्रोटोकॉल के तहत किया गया। इसमें एक मरीज की उम्र 33 वर्ष तथा दूसरे की 18 वर्ष है। दोनों की सांस फूल रही थी। फिजीशियन द्वारा चेस्ट एक्स-रे के लिए एडवाइस किया गया था। उन्होंने बताया कि जिस किसी भी कोरोना मरीज के अल्ट्रासाउंड या एक्स-रे की जरूरत होगी, उसकी जांच मेडिकल कॉलेज में होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें