फुटहिया चौकी ओवरब्रिज के पास ट्राला पलटा
Basti News - नगर बाजार के फुटहिया ओवरब्रिज के पास एक ट्राला पलट गया, जिसमें गन्ना लादा हुआ था। इससे सड़क पर गन्ना बिखर गया और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। चालक बाल-बाल बच गया। फुटहिया चौकी प्रभारी ने बताया...

नगर बाजार। नगर बाजार थानाक्षेत्र के फुटहिया चौकी ओवरब्रिज के पास गन्ना लादकर मुंडेरवा चीनी मिल जा रहा ट्राला पलट गया। हादसे के बाद रास्ते में गन्ना बिखरने से आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानी उठाई पड़ी। हादसे में चालक बाल-बाल बच गया। जानकारी के मुताबिक हर्रैया थानाक्षेत्र के भावनपुर निवासी ट्राला चालक आशुतोष सेमरा खुर्द से गन्ना लादकर मुंडेरवा चीनी मिल पर जा रहा थी। अभी वह फुटहिया ओवरब्रिज के नीचे पहुंचा ही था कि तभी ओवरलोड ट्राला सड़क पर ही पलट गया। हादसे में गन्ना सउ़क पर बिखर गया। इस बाबत फुटहिया चौकी प्रभारी विवेकानन्द तिवारी ने बताया कि चालक ने दूसरा ट्राला मंगवा कर गन्ना चीनी मिल में भेजने की तैयारी कर रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।