Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsTrain Cancellations and Delays Due to Weather Changes Affecting Passengers

घने कोहरे के कारण निरस्त हुई 10 ट्रेन

Basti News - बस्ती में मौसम में बदलाव के चलते 10 ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है। बाघ एक्सप्रेस, मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस और कई अन्य ट्रेनें कोहरे के कारण प्रभावित हुई हैं। लंबी यात्रा के लिए पहले से रिजर्वेशन कराने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीTue, 31 Dec 2024 02:19 AM
share Share
Follow Us on

बस्ती। मौसम में हो रहे बदलाव का असर ट्रेनों के संचालन पर पड़ना शुरू हो गया है। रेलवे प्रबंधन के अनुसार बस्ती से गुजरने वाली 10 ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है, जबकि कई ट्रेन लेट लतीफी के साथ चल रही हैं। बाघ एक्सप्रेस, मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस, गोरखपुर- गोंडा पैसेंजर अप व डाउन, दरभंगा स्पेशल, हमसफर एक्सप्रेस, जनसेवा अप एक्सप्रेस, लखनऊ सुपरफास्ट एक्सप्रेस, ग्वालियर- बरौनी, जनसेवा डाउन को कोहरे के कारण निरस्त कर दिया गया है। इसके अलावा कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से विलम्ब से चल रही हैं।

इनमें दरभंगा-नई दिल्ली दिल्ली जाने वाली नई दिल्ली क्लोन एक्सप्रेस तीन घंटा, ग्वालियर स्पेशल दो घंटा, गांधीधाम स्पेशल चार घंटे की देरी से चल रही हैं। ट्रेनों के निरस्त होने से लंबे सफर के लिए पहले से ही रिजर्वेशन कराए यात्रियों को निराश होना पड़ा।

यात्री टिकट कैंसिल कराकर दूसरी ट्रेन में रिजर्वेशन पाने के लिए रिजर्वेशन काउंटर पर जूझते नजर आए। रेलवे के इंक्वायरी कर्मचारी सौरभ पाल की ओर से पूछताछ के लिए आने वाले यात्रियों को सूचना दी जा रही थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें