Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बस्तीTrailer stuck on railway track near level crossing rail traffic affected

समपार फाटक के पास रेलवे ट्रैक पर फंसा टेलर, रेल यातायात प्रभावित

मुंडेरवा, हिन्दुस्तान संवाद। रेलवे समपार फाटक से पार करते समय रेल लाइन के पास ट्रेलर का एक्सल टूट गया। टेलर ट्रैक पर फंस गया। एक घंटे बाद दूसरे वाहन...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीFri, 2 Aug 2024 09:15 PM
share Share

मुंडेरवा, हिन्दुस्तान संवाद। रेलवे समपार फाटक से पार करते समय रेल लाइन के पास ट्रेलर का एक्सल टूट गया। टेलर ट्रैक पर फंस गया। एक घंटे बाद दूसरे वाहन की मदद से ट्रेलर को ट्रैक से हटया गया। इस दौरान पैसेजन्जर व मालगाड़ी सहित नौ ट्रेनें प्रभावित हुई।
मुंडेरवा-महादेवा मार्ग पर स्थित रेलवे समपार फाटक संख्या 189 पर कंकरीट लादकर महादेवा की तरफ से आ रहा एक ट्रेलर गेट के बीचो-बीच उस समय फंस गया जब उसका एक्सल टूट गया। एक्सल टूटने से ट्रेलर ट्रैक के बीच में फंस गया। रेलवे और स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टर के सहारे व धक्का लगाते हुए फंसे ट्रेलर को निकालने की कोशिश की, किंतु वह अपनी जगह से नहीं हिला। करीब एक घंटे बाद आए एक अन्य ट्रेलर को आगे लगाकर फंसे ट्रेलर को बांधा गया। स्थानीय लोगों ने ट्रेलर को धक्का लगाया। उसके बाद रेलवे ट्रैक खाली हुआ।

गेट पर तैनात गेटमैन प्रमोद गुप्त ने बताया कि सुबह 7.53 बजे गेट खुला था। गोण्डा पैसेंजर और मालगाड़ी पास करने के लिये गेट बंद करने वाले ही थे कि ट्रेलर फंस गया। स्टेशन मास्टर रामानंद पाठक को फोनकर स्थित से अवगत कराया और ट्रेनों का परिचालन बंद कराया। स्टेशन मास्टर रामानंद पाठक ने बताया कि इस दौरान 1.19 मिनट गोण्डा पैसेंजर स्टेशन पर और डाउन ट्रैक पर मालगाड़ी खड़ी रही। इन ट्रेनों के पीछे राप्ती सागर सुपर फास्ट, दरभंगा अमृतसर, सत्याग्रह एक्सप्रेस, वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस, गया एक्सप्रेस, मथुरा छपरा एक्सप्रेस, गोरखधाम एक्सप्रेस ट्रेन जगह-खड़ी रही। ट्रैक के खाली होने के बाद ट्रेनों का परिचालन शुरू कराया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें