Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsTragic Accident 55-Year-Old Man Dies After Falling from Stairs in Baijipur
सीढ़ी से गिरकर अधेड़ व्यक्ति की मौत
Basti News - बस्ती के बैजीपुर गांव में 55 वर्षीय दीनानाथ सीढ़ी से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन उन्हें पीएचसी बनकटी ले गए, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दीनानाथ की पत्नी और परिवार में शोक की...
Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीThu, 11 Sep 2025 12:21 PM

बस्ती। लालगंज थानाक्षेत्र के बैजीपुर गांव में रात करीब आठ बजे सीढ़ी से गिरकर 55 वर्षीय दीनानाथ गंभीर रूप से घायल हो गए। परिवार के लोगों ने उन्हें गंभीरावस्था में पीएचसी बनकटी ले गए, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जानकारी के मुताबिक बैजीपुर निवासी दीनानाथ रात में सीढ़ी के रास्ते छत पर चढ़ रहे थे तभी उनका पैर फिसल जाने के कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल ले जाते समय दीनानाथ की मौत हो गई। दीनानाथ की पत्नी आशा, बेटे अशोक और संजय समेत पूरे परिवार को रो-रोकर बुरा हाल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




