मरम्मत के लिए आज से कलवारी-टांडा पुल बंद
Basti News - बस्ती जिले के कलवारी-टांडा पुल पर आज से आवागमन बंद कर दिया गया है। मरम्मत का कार्य भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा किया जाएगा, जो 11 सितंबर से शुरू होकर तीन महीने तक चलेगा। रूट डायवर्जन के...

बस्ती। कलवारी-टांडा पुल पर आज से आवागमन बंद हो गया। यह निर्णय क्षतिग्रस्त हिस्से की मरम्मत के लिए लिया गया है। मरम्मत के दौरान बेयरिंग से लेकर अन्य मरम्मत कार्य को पूरा कराया जाएगा। मरम्मत का कार्य भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण करा रहा है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की परियोजना कार्यान्वयन इकाई आजमगढ़ ने मरम्मत कराएगा। गुरुवार को अंबेडकरनगर और अयोध्या जिले के ऐसे शिक्षक जो बस्ती जिले में तैनात है, उन्हें बस्ती जिले में आने में परेशानी हुई। गुरूवार को बस्ती पढ़ाने आने वाले शिक्षक किसी तरह से बाइक के जरिए ड्यूटी करने बस्ती जिले के स्कूलों में आए। मरम्मत के लिए सूचना जारी करते हुए परियोजना अधिकारी ने बताया कि घाघरा नदी पर एनएच 233 पर ब्रिज के मरम्मत का कार्य होना है।
इसके लिए पुल को अस्थायी रूप से बंद किया जा रहा है। पुल बंद रहने के दौरान 11 सितम्बर से रूट का डायवर्जन किया जा रहा है। तीन माह तक रूट डायवर्ट की संभावना एनएचएआई आजमगढ़ इकाई के परियोजना अधिकारी ने रूट डायवर्जन के बारे में बताया कि न्योरी अंडरपास के दाहिने तरफ मुड़कर रामनगर चौक, गुरुप्रसाद चौराहा, हंसवर भकरही मार्ग होते हुए धनघटा के बिड़हर मार्ग पर पहुचेगा। बिड़हर घाट पुल से वाहन घनधटा चौराहे पर जाएगा। यहां वे रामजानकी मार्ग होते हुए कलवारी चौराहे पर आया जा सकता है। रास्ता बदलने के कारण न्योरी जनपद अंबेडकरनगर और कलवारी बस्ती के बीच कुल 66.5 किमी की दूरी बढ़ेगी। मरम्मत कार्य 11 सितंबर से चालू होकर तीन माह तक चलने की संभावना है। इसके लिए जिला प्रशासन बस्ती से भी अनुमति ले ली गई है। कांवड़ मेले के कारण रोका गया था डायवर्जन का विचार बताते चलें कि सरयू नदी पर बना कलवारी टांडा पुल एक किमी से अधिक लंबा है। इसके मरम्मत का कार्य दो माह पहले शुरू हुआ था, लेकिन कांवड़ मेले के चलते स्थगित कर दिया गया था। कलवारी टांडा पुल पर एनएचएआई ने जून माह में मरम्मत का कार्य शुरू किया था। पुल की सड़क को कुछ दूरी तक खुदाई कर मरम्मत शुरू किया गया। इसी दौरान जिला प्रशासन बस्ती ने कांवड़ मेला का हवाला देते हुए मरम्मत कार्य को बाद में करने के लिए कहा था। उसके बाद मरम्मत कार्य को स्थगित कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




