ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बस्तीरेनकट में फंसकर ट्रैक्टर-ट्राली कुआनो नदी में पलटी, तीन की बाल-बाल बची जान

रेनकट में फंसकर ट्रैक्टर-ट्राली कुआनो नदी में पलटी, तीन की बाल-बाल बची जान

बस्ती। हिन्दुस्तान टीम लालगंज थानाक्षेत्र के अईलिया-भितिहा लिंक मार्ग पर पंचायत भवन के सामने...

रेनकट में फंसकर ट्रैक्टर-ट्राली कुआनो नदी में पलटी, तीन की बाल-बाल बची जान
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बस्तीSun, 22 Oct 2023 10:38 PM
ऐप पर पढ़ें

बस्ती। हिन्दुस्तान टीम
लालगंज थानाक्षेत्र के अईलिया-भितिहा लिंक मार्ग पर पंचायत भवन के सामने ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर कुआनो नदी में पलट गया। हादसे में घायल चालक को निजी वाहन से सीएचसी कुदरहा भेजा। हालांकि चालक को गम्भीर चोट नहीं लगी है। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुदरहा से इलाज के बाद घर भेज दिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि लिंक मार्ग पर बरसात के कारण बनें रेनकट के कारण हादसा हुआ है।

थाना क्षेत्र के भितिहां गांव निवासी आलोक, हरिओम और प्रियांशु के साथ ट्राली पर शटरिंग का सामान लाद कर अईलिया जा रहे थे। अईलिया-भितिहा लिंक मार्ग बरसात के कारण जगह-जगह रेन कट से पटरियां कट गई हैं। जैसे ही आलोक ट्रैक्टर ट्राली लेकर अइलिया स्थित पंचायत भवन के सामने पहुंचे रेन कट में पहिया पड़ने के कारण ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर नदी में पलट गया।

ट्रैक्टर पर सवार हरिओम और प्रियांशु किसी तरह नदी से बाहर आए और शोर मचाना शुरू किया। शोर सुनकर आस पास के लोग पहुंच गए और ट्रैक्टर में फंसे चालक आलोक को नदी से बाहर निकाला। सूचना घरवालों को दी गई। थोड़ी देर में परिजन भी वहां पहुंच गए और आलोक को सीएचसी कुदरहा लेकर गए। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने आलोक को घर भेज दिया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें