जुलूस में तलवार लहराने वाले युवक गिरफ्तार
Basti News - बस्ती, हिटी। जुलूसे मोहम्मदी में हुए विवाद के बाद वाल्टरगंज पुलिस ने तीन

बस्ती, हिटी। जुलूसे मोहम्मदी में हुए विवाद के बाद वाल्टरगंज पुलिस ने तीन लोगों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया। वाल्टरगंज कस्बे में शुक्रवार को निकाले गए जुलूस के दौरान कुछ युवकों की ओर से तलवार लहराए जाने का वीडियो वॉयरल हुआ था, जिसके बाद सक्रिय हुई पुलिस ने मौके से कई युवकों को हिरासत में ले लिया था। हालांकि ‘हिन्दुस्तान वॉयरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। घटना के बाद से कस्बे का माहौल तनावपूर्ण हो गया था। थानाध्यक्ष वाल्टरगंज उमाशंकर त्रिपाठी ने बताया कि शांति व्यवस्था के दृष्टिगत साहिल, फरदीन, मो. अली निवासीगण चिकवा टोली कस्बा वाल्टरगंज थाना वाल्टरगंज को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में एसआई हजारी प्रसाद, हेड कांस्टेबल मो. अहमद खां, राजाराम गुप्ता, राकेश चौहान, कांस्टेबल हरिशंकर यादव शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




