Thieves Steal Goats Worth Over Two Lakh in Harraiya and Duboulia Areas दो स्थानों से दो लाख कीमत की बकरियां उठा ले गए चोर, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsThieves Steal Goats Worth Over Two Lakh in Harraiya and Duboulia Areas

दो स्थानों से दो लाख कीमत की बकरियां उठा ले गए चोर

Basti News - हर्रैया/छावनी, हिन्दुस्तान संवाद। जिले पश्चिमी हिस्से में दो स्थानों से चोर दो लाख रुपये

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीMon, 30 Dec 2024 01:36 AM
share Share
Follow Us on
दो स्थानों से दो लाख कीमत की बकरियां उठा ले गए चोर

हर्रैया/छावनी, हिन्दुस्तान संवाद। जिले पश्चिमी हिस्से में दो स्थानों से चोर दो लाख रुपये से अधिक कीमत की बकरियां उठा ले गए। पहली चोरी हर्रैया थानाक्षेत्र के गौहनियां में हुई तो दूसरी चोरी दुबौलिया थानाक्षेत्र के भुसुड़िया में हुई है। दोनों जगहों पर पहुंची पुलिस ने चोरी की जांच पड़ताल किया और पीड़ित पालकों से जानकारी ली।

हर्रैया थानाक्षेत्र गौहनिया गांव में शनिवार देर रात चोरों ने एक छप्पर के बाड़ में बंधी 23 बकरियों को उठा ले गए। सुबह जब परिजनों की नींद खुली तो बकरिया गायब देख हैरान रह गये। पीड़ित ने घटना की सूचना डायल 112 पुलिस को दी। गौहनिया गांव निवासी मोहम्मद रजा लकड़ी का दरवाजा लगाकर बकरियों का बाड़ बनाकर बकरी पालन करते हैं।

शनिवार को बकरियों को बाड़ में बांधकर इसके बगल अपने मकान में परिवार के साथ सो रहे थे। देर रात चोर रस्सी काटकर 23 बकरियों को उठा ले गए। पीड़ित ने थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। हर्रैया कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक तहसीलदार सिंह ने बताया कि मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है।

दुबौलिया थानाक्षेत्र की विशेषरगंज महूघाट मार्ग पर भुसुड़िया गांव में शनिवार की रात अंजू देवी के घर में बंधी छह बकरी को चोर उठा ले गए। अंजू देवी ने 112 पुलिस को रविवार की सुबह में फोन करके सूचना दी। इस संबंध में दुबौलिया थानाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह ने बताया कि पीड़ित अंजू देवी की तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।