हर्रैया में भाजपा सभासद के बंद घर को चोरों ने खंगाला
जिले के हर्रैया कस्बे के वार्ड नंबर चार में मंगलवार की देर रात चोरों ने भाजपा के मनोनीत सभासद के बंद पड़े घर को खंगाल डाला। लोहे के दरवाजे की कुंडी...

बस्ती। जिले के हर्रैया कस्बे के वार्ड नंबर चार में मंगलवार की देर रात चोरों ने भाजपा के मनोनीत सभासद के बंद पड़े घर को खंगाल डाला। लोहे के दरवाजे की कुंडी तोड़कर चोर घर के अंदर दाखिल हुए। मनोनीत सभासद के मुताबिक घर में घुसे चोर तीस हजार नकदी व पचास हजार की एनएससी चुरा ले गए। थानाध्यक्ष हर्रैया शैलेष कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। मुकदमा दर्ज कर जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
हर्रैया कस्बे के उग्रसेन नगर वार्ड नंबर 4 निवासी राजेश सिंह भाजपा के मनोनीत सभासद हैं। मंगलवार की शाम घर बंद करके राजेश सिंह अपने पैतृक निवास महेवा ग्राम पंचायत के बीरपुर चले गए थे। बुधवार की सुबह करीब नौ बजे घर लौटे उनके पुत्र की नजर दरवाजे की टूटी कुंडी पर पड़ी। ताला गायब था। इसके बाद चोरी की सूचना पाकर राजेश सिंह भी घर पहुंच गए।
राजेश सिंह के अनुसार घर के दो दरवाजे की कुंडी तोड़ी गई है। घर मे रखी आलमारी का लॉक तोड़कर उसमें रखे तीस हजार रुपये और 50 हजार रुपये की एनएससी चोरी हुई है। घर में चोरों ने पूरा सामान बिखेर दिया था। हर्रैया पुलिस राजेश सिंह की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच-पड़ताल में जुट गई है।
