Teenager s Suicide after Brutal Birthday Party Assault in Captainganj नंगा कर पीटे जाने से आहत किशोर ने फांसी लगाई, आक्रोश, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsTeenager s Suicide after Brutal Birthday Party Assault in Captainganj

नंगा कर पीटे जाने से आहत किशोर ने फांसी लगाई, आक्रोश

Basti News - शव लेकर परिवारीजनों ने किया एसपी कार्यालय पर प्रदर्शन पुलिस ने आरोपितों पर कार्रवाई

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीTue, 24 Dec 2024 03:02 AM
share Share
Follow Us on
नंगा कर पीटे जाने से आहत किशोर ने फांसी लगाई, आक्रोश

कप्तानगंज (बस्ती)। हिन्दुस्तान संवाद कप्तानगंज थाना क्षेत्र में ननिहाल में रह रहे एक किशोर को कुछ लोगों ने बर्थ डे पार्टी के बहाने बुलाया और उसे नंगा कर बेरहमी से पीटा। उसका अश्लील वीडियो बना लिया। उसके मुंह पर पेशाब भी कर दिया। किशोर ने पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने मनबढ़ों को पकड़ा लेकिन छोड़ दिया। इससे आहत किशोर ने सोमवार को फांसी लगा ली। परिजन उसका शव लेकर एसपी कार्यालय पर पहुंचे और जमकर हंगामा किया। पुलिस ने आरोपितों पर कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

संतकबीरनगर जिले के बेलहर थाना क्षेत्र निवासी 15 वर्षीय किशोर दसवीं का छात्र था। वह मामा के घर रहकर पढ़ता था। बीते 20 दिसंबर की रात में गांव के एक लड़के ने फोन कर उनके भांजे को बर्थडे पार्टी के बहाने घर बुलाया। वहां पहले से पांच लोग मौजूद थे। उन्होंने उनके भांजे को नंगा कर बेरहमी से मारापीटा। उसके मुंह पर पेशाब कर दिया। इस घटना से आहत होकर उसने सोमवार को फांसी लगा ली। किशोर की आत्महत्या के बाद उसका शव लेकर लोग कप्तानगंज थाने पर पहुंचे और नारेबाजी की। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया लेकिन लोग नहीं माने।

भीड़ किशोर का शव कार में रखकर वे एसपी कार्यालय पहुंच गई। एसपी कार्यालय पर लोगों ने शव को कार से बाहर निकाला। पुलिस अफसरों ने समझा-बुझाकर शव को कार में रखवा दिया। परिजन मुकदमा दर्ज किए जाने के बाद ही पोस्टमार्टम कराने की मांग करने लगे। कप्तानगंज थाना प्रभारी ने भी समझाया लेकिन उनकी भी एक न सुनी। सीओ सिटी ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाया। कार्रवाई का आश्वासन दिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया। इन आरोपों को लगाते हुए किशोर के मामा ने पुलिस को तहरीर दी। सीओ सिटी सत्येंद्र भूषण तिवारी ने कहा कि उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस कर्मियों की लापरवाही की भी जांच कराई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।