Teen s Suicide Sparks Police Accountability Inspector Suspended More Actions Expected सीओ ने पुलिस कर्मियों को भेजा नोटिस, जांच शुरू, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsTeen s Suicide Sparks Police Accountability Inspector Suspended More Actions Expected

सीओ ने पुलिस कर्मियों को भेजा नोटिस, जांच शुरू

Basti News - कप्तानगंज के कोईलपुरा गांव में एक किशोर द्वारा पुलिस कार्रवाई से दुखी होकर आत्महत्या करने के मामले में थानेदार को निलंबित किया गया है। पीड़ित परिवार ने अन्य दोषी सिपाहियों के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीSun, 29 Dec 2024 02:15 AM
share Share
Follow Us on
सीओ ने पुलिस कर्मियों को भेजा नोटिस, जांच शुरू

कप्तानगंज। थानाक्षेत्र के कोईलपुरा गांव में किशोर द्वारा पुलिसिया कार्रवाई से आहत होकर आत्महत्या के मामले में थानेदार के निलंबन के बाद सिपाहियों पर भी कार्रवाई की तलवार लटकने लगी है। पीड़ित परिवार ने उच्चाधिकारियों से मिलकर आरोप लगाया कि थानेदार के निलंबन से संतुष्ट नहीं हैं। सिपाही सहित अन्य दोषियों पर भी कार्रवाई हो। इस मामले में पुलिस की शिथिलता को लेकर सीओ ने जांच भी शुरू कर दी है।

उन्होंने बीट के पुलिस कर्मियों को बयान के लिए नोटिस भेजा है। ऐसे में उन सिपाहियों की मुश्किलें बढ़ती दिख रही है जो इस मामले में लापरवाह थे। इस बाबत सीओ हरैया संजय सिंह ने बताया कि मामले में पुलिस कर्मियों को बयान के लिए बुलाया गया है। मामले की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को कार्रवाई के लिए भेजी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।