Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsTeachers Demand Timely Implementation of Salary Scale and GPF Payments in Basti

शिक्षकों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन

Basti News - बस्ती में प्राथमिक शिक्षक संघ ने जिलाध्यक्ष चन्द्रिका सिंह के नेतृत्व में डीएम, बीएसए और वित्त अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। शिक्षकों ने चयन वेतनमान, ऑनलाइन जीपीएफ भुगतान और अन्य सेवाओं का लाभ समयबद्ध...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीTue, 31 Dec 2024 02:31 AM
share Share
Follow Us on

बस्ती, निज संवाददाता। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष चन्द्रिका सिंह की अगुवाई में शिक्षकों ने विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को डीएम, बीएसए और वित्त एवं लेखाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से शिक्षकों ने चयन वेतनमान, ऑनलाइन जीपीएफ भुगतान और ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से अन्य सेवाओं का लाभ समयबद्ध पूर्ण किए जाने की मांग की। जिलामंत्री बालकृष्ण ओझा ने कहा कि आगामी जनवरी माह में 400 से अधिक शिक्षकों का चयन वेतनमान लगाने का कार्य गतिमान है, जिसको समय से पूर्ण किया जाए। जिला कोषाध्यक्ष दुर्गेश यादव व उपाध्यक्ष रवीश मिश्र ने बताया कि महानिदेशक ने समस्त लेखाधिकारी को जीपीएफ की राशि मानव संपदा पोर्टल पर अंकन किए जाने का निर्देश दिया है।

पूर्व में मई 2023 में भी लेखा पर्ची जारी करने को कहा गया, लेकिन अब तक जारी नहीं हुआ है। इसको जल्द पूर्ण किया जाए। कहा कि शिक्षकों के विभिन्न कार्यों में बीईओ और बीएसए कार्यालय में शिथिलता बरती जाती है। शिक्षकों ने कहा कि ऑनलाइन कार्य को समय अवधि में पूर्ण कराते हुए शिक्षकों की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर कराया जाए।

जिला उपाध्यक्ष उमाकांत शुक्ल, सुधीर तिवारी, शिव प्रकाश सिंह, प्रवीन श्रीवास्तव, हरेन्द्र यादव, सुरेश गौड़, अखिलेश पांडेय, सनद पटेल, आशीष दूबे, संजय यादव, विजय यादव, आशुतोष राठोर, अनिल पाठक, जनार्दन पांडेय, शिव शंकर यादव, संतोष पांडेय व अन्य मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें