Suspicious Death of BA Student Found Hanging in Uttar Pradesh Village छात्रा का लटकता मिला शव, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsSuspicious Death of BA Student Found Hanging in Uttar Pradesh Village

छात्रा का लटकता मिला शव

Basti News - बस्ती के फूलपुर गांव में एक बीए की छात्रा का संदिग्ध हाल में शव मिला। शव छत पर दुपट्टे से लटक रहा था। पुलिस ने जांच शुरू की और शव को पीएम के लिए भेज दिया। छात्रा के पिता ने बताया कि वह अकेली थी जब यह...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीTue, 11 March 2025 11:42 AM
share Share
Follow Us on
छात्रा का लटकता मिला शव

बस्ती। कलवारी थानाक्षेत्र के फूलपुर गांव में बीए की छात्रा का संदिग्ध हाल में शव मिला। यह शव घर के छत पर बंधे बांस के सहारे दुपट्टे से लटक रहा था। सीओ कलवारी ने बताया इसकी सूचना छात्रा के पिता बाबूलाल ने पुलिस को दी। मौके पर कलवारी पुलिस, फोरंसिक टीम पहुंची और मौका मुआयना किया। शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेज दिया। आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है। थानाक्षेत्र के फूलपुर उंचवा गांव में सोमवार बाबूलाल की पुत्री खुशबू (18) एक महाविद्यालय में बीए की छात्रा थी। पिता ने बताया कि वह बांस से बने टांड की कुंडे में दुपट्टे का फंदा लगाकर लटक गई, जब घर पर कोई नहीं था। माता-पिता काम पर गए थे और छोटी बहनें पढ़ने गई थी। घटना की जानकारी उस समय हुई, जब छोटी बहनें स्कूल से घर वापस आई। किसी के नहीं मिलने पर वे दोनों बड़ी बहन को खोजते हुए छत पर गई तो उसका शव लटकते देखा। बच्चियों ने शोर मचाया तो आसपास के लोग एकत्र हुए। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। इस बाबत थानाध्यक्ष जनार्दन प्रसाद ने बताया कि मृतक के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं मिले हैं। मौत का कारण पीएम रिपोर्ट में पता चलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।