Student Nilaakshi Shreevastava Wins First Place in Self-Reliant India Painting Competition नीलाक्षी को डीएम ने प्रमाण-पत्र देकर किया सम्मानित, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsStudent Nilaakshi Shreevastava Wins First Place in Self-Reliant India Painting Competition

नीलाक्षी को डीएम ने प्रमाण-पत्र देकर किया सम्मानित

Basti News - बस्ती के राजकीय महाविद्यालय पचवस की बीए पंचम सेमेस्टर की छात्रा नीलाक्षी श्रीवास्तव ने जनपदस्तरीय आत्मनिर्भर भारत चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। उन्हें 51,000 रुपये का पुरस्कार और...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीTue, 7 Oct 2025 02:24 PM
share Share
Follow Us on
नीलाक्षी को डीएम ने प्रमाण-पत्र देकर किया सम्मानित

बस्ती। राजकीय महाविद्यालय पचवस में बीए पंचम सेमेस्टर की छात्रा नीलाक्षी श्रीवास्तव ने जनपदस्तरीय ‘सेवा पखवाड़ा के तहत आयोजित ‘आत्मनिर्भर भारत चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उन्हें 51,000 रुपये (इक्यावन हजार) की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी। नीलाक्षी को डीएम ने प्रमाण-पत्र प्रदान किया। उनकी इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विशाल श्रीवास्तव ने बधाई दी। बता दें कि राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में सेवा पखवाड़ा-2025 के अंतर्गत ‘विकसित भारत, आत्मनिर्भर भारत एवं ‘डिजिटल भारत की संकल्पना पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। जिसमें सीनियर वर्ग में जिले के विभिन्न महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था।

सीनियर वर्ग में राजकीय महाविद्यालय पचवस की छात्रा नीलाक्षी पुत्री प्रवीण श्रीवास्तव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। नीलाक्षी ने अपने चित्र के माध्यम से डिजिटल प्रगति, आत्मनिर्भरता और राष्ट्र निर्माण की प्रेरक झलक प्रस्तुत की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।