Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsSP GRP Gorakhpur Inspects Basti Railway Station for Passenger Safety and Management

देर रात बस्ती पहुंचे एसपी जीआरपी, देखी व्यवस्था

Basti News - बस्ती रेलवे स्टेशन पर एसपी जीआरपी गोरखपुर संदीप कुमार मीना ने अधिकारियों के साथ स्टेशन का निरीक्षण किया। यात्रियों की सुविधाओं और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कुंभ यात्रा के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीWed, 19 Feb 2025 03:32 PM
share Share
Follow Us on
देर रात बस्ती पहुंचे एसपी जीआरपी, देखी व्यवस्था

बस्ती। एसपी जीआरपी गोरखपुर संदीप कुमार मीना रात अचानक बस्ती रेलवे स्टेशन पहुंचे। अधिकारियों की टीम के साथ उन्होंने रेलवे स्टेशन का कोना-कोना देखा। यात्रियों की सुविधाओं के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली। सुरक्षा व सुविधा के दृष्टिगत आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे के बाद से रेलवे प्रशासन, जीआरपी व आरपीएफ के अधिकारी सतर्कता दिखा रहे हैं। जिन रेलवे स्टेशन से कुंभ जाने वाले यात्रियों की ज्यादा भीड़ निकल रही है, वहां के लिए विशेष योजना तैयार की जा रही है। यात्रियों की संख्या बढ़ने पर होल्डिंग एरिया की व्यवस्था की जा रही है। रेलवे प्लेटफार्म पर भीड़ ज्यादा होने पर क्राउड मैनेजमेंट कैसे किया जाएगा, इसकी भी रूपरेखा अधिकारी तैयार कर रहे हैं। अधिकारियों का मानना है कि अभी भी कुछ विशेष अवसरों व अवकाश के दिन यात्रियों की संख्या बढ़ सकती है, इसके लिए पहले से ही तैयारियां कर ली जाएं।

एसपी जीआरपी सबसे पहले जीआरपी थाने में पहुंचे और वहां पर प्रभारी निरीक्षक एमपी चतुर्वेदी व अन्य अधिकारियों के साथा वार्ता किया। थाने का निरीक्षण करने के बाद एसपी ने जीआरपी व आरपीएफ की टीम के साथ प्लेटफार्म, सर्कुलेटिंग एरिया, यात्री हाल का पैदल ही भ्रमण किया। एक-एक प्वाइंट पर जो कमी नजर आई उसे दूर करने का निर्देश दिया। टीम ने स्टेशन पर मौजूद कुछ यात्रियों से भी बातचीत किया। प्रयागराज के लिए बस्ती से चलने वाली मनवर संगम ट्रेन पर हो रही भीड़ के संबंध में जानकारी लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें