Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsSP Abhinandan Reviews Crime Progress at Kalwari Circle Police Stations
एसपी ने कलवारी सर्किल के अपराध की समीक्षा की
Basti News - बस्ती जिले के कलवारी सर्किल में एसपी अभिनंदन ने सभी थानों का अर्दली रूम किया। उन्होंने अपराध की समीक्षा की और विवेचकों से मुकदमों की प्रगति जानी। लंबित मामलों में सुस्त विवेचना पर फटकार लगाई और...
Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीSat, 8 Feb 2025 04:12 AM

बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। जिले के कलवारी सर्किल के सभी थानों का एसपी अभिनंदन ने गुरुवार/शुक्रवार की मध्य रात्रि अर्दली रूम किया। शुक्रवार की भोर तक चली अपराध समीक्षा के दौरान एक-एक थाने के प्रत्येक मुकदमों की प्रगति जानी। एसपी ने बारी-बारी सभी विवेचकों से उनके मुकदमे की प्रगति जानी। साथ ही लंबित प्रकरणों में सुस्त विवेचना पर जमकर फटकार भी लगाई। निर्देश दिया कि मुखबिर तंत्र को मजबूत करते हुए अपराध पर अंकुश लगाएं। इस दौरान उन्होंने प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष, प्रभारी चौकी, उप निरीक्षकों और विवेचकों से उनकी राय भी जानी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।